भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर कहा है कि एमएसपी को लेकर किसान तैयार रहें, आंदोलन शुरू हो सकता है। मध्य प्रदेश पहुंचे राकेश टिकैत ने किसानों से जागरूक रहने का आव्हान किया और कहा है कि वे आंदोलन के लिए तैयार रहें, भोपाल को दिल्ली बनाना होगा।

टिकैत नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘राजनीति से हमारा कोई मतलब नहीं है। हम बस किसानों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। चाहे हो मध्य प्रदेश के किसान हों या महाराष्ट्र के।’ राकेश टिकैत ने तेलंगाना सरकार की पॉलिसी सभी राज्यों में लागू करने की मांग की है।

राकेश टिकैत ने कहा कि ‘किसान जागरूक हों, अपने हक की बार करें, अपनी फसलों को आधे रेट पर ना बेचें। दिल्ली में आंदोलन हो तो उस आंदोलन में यहां (मध्य प्रदेश) से भी भागीदारी हो, हमें कभी भी भोपाल को दिल्ली बनाना पड़ सकता है तो हमें तैयारी रखनी है।’ राकेश टिकैत ने कहा कि अगला आंदोलन राज्य की राजधानियों में होगा।

राकेश टिकैत के इस बयान पर अब लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सुरेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘राजस्थान के किसानों की कर्ज माफी का वादा किया कांग्रेस पार्टी ने, आज तक नहीं हुआ। एक आन्दोलन तो होना ही चाहिए।’ अमन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कभी आईये हमारे U.P में धरना देने, यहां बाबा सबका ध्यान रखते हैं।’

हिन्दुस्तानी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘टिकैत जी उत्तर प्रदेश का लखनऊ आप के आंदोलन का इंतजार कर रहा है। लखनऊ के किसान आपका स्वागत करने के लिए व्याकुल हैं। आइए एक बार लखनऊ को बंद करते हैं, आप की ताकत योगी जी के सामने पूरी दुनिया देखना चाहती है। देखना है उनके बुलडोजर में कितना दम है।’ शशि कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मध्य प्रदेश की सरकार अभी लठ्ठ बजा रही है। कृपया सावधान रहें।’

अनिल द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जहां चुनाव वहां किसान आंदोलन, ये किसान आंदोलन है या चुनाव आंदोलन।’ सुधीर कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सही कहा आप आंदोलन करें, हम लोग साथ हैं, आंदोलन के लिए तैयार हैं।’ देवेश सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यूपी के किसानों को भी जागरूक करने आ जाओ आप।’