Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स की आंखों में भी खुशी के आंसू आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि एक घर में नन्ही परी यानी बच्ची का जन्म होता है। बेटी के जन्म की खुशी में पिता और दादा अपने आंसू रोक नहीं पाते और लेबर रूम के बाहर रो पड़ते हैं। वे डॉक्टर को हाथ जोड़कर थैंक्यू कहते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को छू रहा है।

वीडियो में हुआ क्या?

वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही डॉक्टर लेबर रूम से गोद में नवजात को लेकर बाहर आते हैं और बताते हैं कि बच्ची का जन्म हुआ है, तो पिता और दादा भावनाओं से भर जाते हैं। उनके अवाला वहां औरतें भी भावुक जो जाती है। पिता बिल्कुल बच्चों की तरह रो पड़ते हैं, उनकी आंखों से आंसू रुक नहीं पाते। वहीं, दादा भी भावुक होकर डॉक्टर को धन्यवाद देते हैं। डॉक्टर भी मुस्कुराते हुए परिवार की इस खुशी में शामिल हो जाते हैं। साथ ही वो बच्ची का हेल्थ अपडेट भी देते हैं।

दिल का राजा निकला ऑटो वाला, पत्नी का शानदार तरीके से मनाया जन्मदिन, Viral Video देख यूजर्स बोले – इमोशनल कर दिया यार

परिवार के भावुक पल का वीडियो इंस्टाग्राम पर kvunfiltered_ नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को तीन लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफतौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “लड़का अपनी बेटी के लिए रोया। उसी फ़्रेम में, मां अपने बेटे के लिए रोई। उसे चूमा। खूबसूरत।” दूसरे यूजर ने कहा, “जो हमेशा बेटा चाहता है, वो इस एहसास और खुशी को समझ ही नहीं सकता। बेचारा तो…!!! और ये वीडियो हाय। राजकुमारी अपने पिता के राज्य में है।”

यह तो स्वास्थ्य से खिलवाड़ है… केमिकल में डाला और एक मिनट में पक गए कच्चे केले, Viral Video देख यूजर्स रह गए दंग

तीसरे यूजर ने कहा, “मेरे दो सबसे अच्छे दोस्त हैं और दोनों को बेटियां हैं, मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे यकीन है कि वे उसके साथ राजकुमारी जैसा व्यवहार करेंगे”

गौरतलब है कि पहले के जमाने में जहां बेटी के जन्म पर कुछ लोग दुखी हो जाते थे, वहीं अब हालात बदल रहे हैं। आज लोग बेटी को सम्मान, प्यार और बराबरी का दर्जा दे रहे हैं। यह वीडियो उसी बदलाव की एक सुंदर मिसाल है।