यूपी विधानसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान हो चुका है। बेरोजगारी युवाओं के लिए के बड़ा मुद्दा है और इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष और युवा सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। बीजेपी कहती है कि हमने लाखों युवाओं को नौकरी दी है जबकि युवाओं का कहना है कि भाजपा सरकार ने भर्तियां रोक रखी है। लाइव टीवी शो में चर्चा के दौरान एक युवक ने बीजेपी प्रवक्ता से इसी मुद्दे पर सवाल पूछा।
“सांसद, विधायक बनाया लेकिन नौकरी कहां है?” आजतक चैनल पर अमेठी से एक कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा था। इसमें बीजेपी कांग्रेस, सपा समेत कई पार्टियों के नेता और आम लोग शामिल हुए थे। आम लोगों की जब सवाल पूछने की बारी आई तो एक युवक ने बीजेपी प्रवक्ता से सवाल पूछा कि तीन साल हो गए, आर्मी की भर्ती क्यों नहीं आई? भड़के युवक ने कहा कि हमने सांसद दिया, विधायक दिया, गांधी परिवार को हराया और क्या चाहिए? उम्र निकली जा रही है। हमने केंद्र में सरकार बनाई, प्रदेश में सरकार बनाई और क्या चाहिए आपको?
बीजेपी प्रवक्ता ने दिया ये जवाब: इस पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार आने से पहले 17.6 प्रतिशत बेरोजगारी दर थी और आज 4.2 प्रतिशत है। हमने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी हैं बिना भाई भतीजावाद के। 25 लाख लोगों को स्वरोजगार दिया है और जब अमेठी में रायफल बन रही है तो अमेठी के लोगों को रोजगार मिल रहा है ना? हमने अमेठी में भी रोजगार करके दिखाया है।
एक अन्य सवाल के जवाब में राकेश त्रिपाठी ने कहा कि हमने केंद्र सरकार की भर्तियों को भी पूरा किया है और जब नौकरियों की बात आती है तो आप लोग सिर्फ सरकारी नौकरियों को ही नौकरी मानकर बैठते हैं तो शायद आपको पीड़ा होती है। यूपी की जनसंख्या करीब 22 करोड़ है, नौकरियां तो 15 लाख 20 लाख ही हो सकती हैं।
गौतलब है कि 23 फरवरी बुधवार को 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण में पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।