पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे व कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक पुराना वीडियो शेयर कर तंज कसा है। इस वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सिंधिया ने क्या कहा थे? : इस वीडियो में सिंधिया पीएम नरेंद्र मोदी को कई मुद्दों पर घेरते नजर आ रहे हैं। सिंधिया पेट्रोल डीजल और गैस के दाम को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इसके साथ रुपए की कीमत को लेकर कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार ने रुपए को कब्रिस्तान में पहुंचा दिया है। सिंधिया पीएम के अलावा एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी खूब बरसते नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो के जरिए कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए लिखा कि कितना बदल गया इंसान।

यूजर्स की प्रतिक्रिया : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए लिखा कि कुछ भी कहो, महाराज जी इस पार्टी में रहते हैं, उसकी पैरवी बड़े अच्छे अंदाज में करते हैं। सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर लिखते हैं कि जयवर्धन जी शायद आपको पता नहीं है कि बीजेपी वाशिंग मशीन की तरह काम करती है। अब्दुल नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ ज्योतिरादित्य सिंधिया तक यह वीडियो जरूर पहुंचना चाहिए। समय के साथ उनके विचार कैसे बदल गए हैं।’

आदित्य श्रीवास्तव नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘ आज से 2 साल पहले एक बदल ने आप सबको बदल दिया था। समय के साथ बदलना पड़ता है जयवर्धन जी, नहीं तो बदल दिए जाते हैं। कांग्रेस खुद को नहीं बदल रही इसलिए कई राज्यों में बदल दी जा रही है।’ अनिरुद्ध यादव नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – जनसेवा का झूठा मुखौटा पहनकर साहब घूमते नजर आ रहे थे। जब पद का लालच मिला तो सारे मुद्दे छोड़कर बीजेपी के साथ चले गए।

सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से गिर गई थी कमलनाथ सरकार : करीब 18 साल कांग्रेस के साथ रहने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च 2020 में कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। उनके कांग्रेस छोड़ने के बाद सरकार गिर गई थी। कांग्रेस छोड़ने से पहले सिंधिया ने आरोप लगाया था कि कमलनाथ सरकार के द्वारा किए गए कई वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं।