दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो वायरल कंटेंट का अड्डा बनती जा रही है। मेट्रो के अंदर या स्टेशन पर कुछ न कुछ आए दिन ऐसा होता है जो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। दिल्ली मेट्रो के अश्लील वीडियो तो कई बार सामने आ चुके हैं तो वहीं मेट्रो परिसर में या फिर ट्रेन में लड़ाई-मारपीट की भी घटनाएं आती रहती हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला रेड लाइन के रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन से सामने आया है जहां दो युवकों के बीच खतरनाक वाली मारपीट हो गई। झगड़े का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

दिल्ली मेट्रो की छवि धूमिल!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो आदमियों के बीच तगड़ा वाला झगड़ा हो रहा है। दोनों में जमकर मारपीट होती दिख रही है। स्टेशन पर मौजूद कुछ लोग बीच-बचाव करते दिख रहे हैं जबकि 1-2 लोगों ने वीडियो बनाने की भी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई। इस घमासान को रिकॉर्ड कर रहे लोग वीडियो बनाते वक्त इस दूर से ही गाली-गलौज भी कर रहे हैं। इस वीडियो ने फिर से दिल्ली मेट्रो की छवि को धूमिल किया है।

मां मेरा पहला प्यार, डैड मेरी ताकत… पिता ने टैटू से की दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए जवान बेटे अमर की पहचान, फैमिल डिनर रह गया अधूरा

दो पुरुषों के बीच हुआ घमासान

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह झगड़ा दो पुरुषों (एक काली शर्ट और दूसरा सफेद शर्ट) के बीच हो रहा है। दोनों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा हुआ है और जमकर थप्पड़ और घूंसे चल रहे हैं। स्टेशन पर मौजूद कई लोग इस झगड़े में बीच-बचाव करने आ जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा ‘पापा-पापा’ चिल्ला रहा है जबकि कुछ लेडीज भी इस झगड़ा का हिस्सा दिख रही हैं।

1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया वीडियो

वायरल वीडियो को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में गाली-गलौज है इसलिए इस आर्टिकल में वीडियो का लिंक पोस्ट नहीं किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “दिल्ली मेट्रो के रोहिणी पश्चिम स्टेशन पर कलेश”। वायरल वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन काफी मजेदार हैं।

कोबरा सांप ने डस लिया तो उल्टा शख्स ने चबा डाला उसका फन, एक रात अस्पताल में भर्ती रहा युवक; जानें पूरा मामला

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा है- काफी गुत्थम गुत्थी हुई। किसी के घायल होने की सूचना है क्या ? या सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से की गयी थी?

एक और अन्य यूजर ने लिखा- दिल्ली मेट्रो में आए दिन ऐसा मनोरंजन देखने को मिल जाता है। आज का कलेश रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर हुआ। एक और यूजर ने लिखा- अब तो मेट्रो के बाहर भी मैटर होने लगे। एक अन्य यूजर ने कहा है कि लगता है पॉल्यूशन दिल्ली वालों के दिमाग में चढ़ गया है।