दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपना पूरा जोर लगा रही हैं। एक तरफ बीजेपी के शीर्ष नेता प्रचार – प्रसार में लगे हुए हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सयोंजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए डोर टू डोर कैम्पेन कर रहे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने है, जिमसें वह बीजेपी (BJP) पर चुटकी ले रहे हैं। दिल्ली सीएम (Delhi CM) के वीडियो पर लोगों ने भी खूब मजे लिए हैं।
केजरीवाल ने बीजेपी पर किया कटाक्ष
वायरल वीडियो में देखा सकता है कि अरविन्द केजरीवाल चुनाव प्रचार करते हुए मीडिया से बात कर रहे हैं। इस दौरान बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहते हैं,”दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की दिल्ली वालों ने दुकान बंद कर दी, अब बीजेपी वालों ने वीडियो कंपनी शुरू कर ली है।” आगे दिल्ली सीएम ने कहा कि जैसे हर शुक्रवार को फिल्म रिलीज होती है, वैसे ही इनका वीडियो रिलीज होता है।
दिल्ली सीएम कहा – इनकी हर फिल्म होती है फेल
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि इनका शो सुबह 9 बजे शुरू होता है और 12 बजे तक सब ख़त्म हो जाता है क्योकि इनका हर शो फेल हो जाता है। बीजेपी पर चुटकी लेते हुए दिल्ली सीएम ने कहा,”इनके फिल्मों में गाना नहीं होता, न कोई डांस… एक वो रिंकिया के पापा डाल देते हैं किसी वीडियो में या फिर वो…बियर पी कर बेबी नाचे छम – छम।”
यूज़र्स ने यूं लिए मजे
@aartic02 नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि केजरीवाल भी न। @IACAvatarRam नाम के एक यूज़र ने सवाल किया – सर जी ऐसे कौन धोता है? अनिल भट्ट नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया – केजरीवाल से पंगा लोगे तो यही होगा। कुछ दिन और रुको , पिक्चर तो थोड़े दिन बाद शुरू होगी। @PankajGupta_AAP नाम एक ट्विटर यूज़र ने कमेंट किया,”मनोज तिवारी भैया, देख लो आपकी हमें कितनी चिंता रहती है। आप बेरोजगार नहीं रहेंगे, भक्तों का नहीं पता।
एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया कि अंकल पिक्चर तो आ भी रही है, और पब्लिक को समझ भी आ रही हैं। आम आदमी के लिए जो आपने जेल में इंतजाम करवाये हैं, वो सारी दुनिया देख रही है। सूरज नाम एक एक यूज़र ने लिखा – अरविंद जी ने 3 साल पहले विधानसभा इलेक्शन की याद दिला दी। सचिन नाम के एक यूज़र लिखते हैं – चट देनी मार देलि खींच के तमाचा, ही ही ही, हंस देली रिंकिया के पापा। @sujeetsahu53 नाम के एक यूज़र ने लिखा,”सर जी भी रिंकिया के पापा के शौकीन हैं।