दिल्ली एमसीडी इलेक्शन (Delhi MCD Election) में जीत दर्ज करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। बीजेपी के शीर्ष नेता दिल्ली में जनसभा कर पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सयोंजक अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक ट्वीट के जरिये बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को चैलेंज दिया है। जिसपर लोग कई तरह के जवाब देते नजर आ रहे हैं।
अरविन्द केजरीवाल ने किया ऐसा ट्ववीट
दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,”मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी को चैलेंज करता हूं। आपने MCD में 15 साल में मुझे गाली देने के अलावा क्या काम किया, कोई एक काम बता दीजिए।” दिल्ली सीएम के ट्वीट पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है तो वहीं कुछ यूज़र्स ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया है।
लोगों ने दिए ऐसे जवाब
मंजीत नाम क एक यूज़र ने कमेंट किया कि 8 साल पुरानी पार्टी और गाली 15 साल से? कम से कम अपनी पढ़ाई लिखाई के स्टैंडर्ड के हिसाब से झूठ बोला करो। तुम अपनी बताओ, 8 साल में दूसरों पर इल्जाम लगाकर माफ़ी मांगने के अलावा तुमने क्या किया? नया स्कूल, अस्पताल, फ्लाईओवर तो बनाया नहीं। सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूज़र ने लिखा,”8 साल तो ठीक था लेकिन 15 साल? अरे बोलने से पहले तो कुछ तो सोचा करिए। नीरज नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया कि 15 साल की तो आपकी पार्टी के ही नहीं हए फिर भी इतने दिनों से गाली सुन रहे हैं? क्या गजब बात बोली है।
रोहित नाम के एक यूज़र ने लिखा कि तुमको क्या लगता है, डेढ़ राज्य के मुख्यमंत्री को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष जवाब देंगे? तुम्हारा ट्वीट ही नहीं पढ़ते होंगे वो, फालतू में हवा बनाने से कोई फायदा नहीं है। शुभम शुक्ला नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – 15 वर्ष तो आपके राजनीतिक करियर के भी नहीं हुए हैं। ट्वीट तो ढंग से करो। नवनीत झा नाम के एक यूज़र ने लिखा कि वही जो आपने दिल्ली में शीला दीक्षित और केंद्र सरकार को गाली देने के अलावा किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में हाल में ही प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अरविन्द केजरीवाल पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल सरकार स्वयं को ईमानदार बताती है, लेकिन उसके मंत्रियों के बेहद आपत्तिजनक वीडियो प्रतिदिन मीडिया में सामने आ रहे हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए AAP पर कई तरह के सवाल उठाए थे।