दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 18 जून को ट्वीट कर रेलवे में हो रही भीड़ को लेकर सवाल उठाया और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने खचाखच लोगों से भरी ट्रेन के बोगी की तस्वीर शेयर कर कहा है कि AC कोच की हालत तो स्लीपर से भी खराब है। इतना ही नहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस से ट्रेन नहीं चलती, वो देश कैसे चलाएगा?
दिल्ली सीएम ने किया था ट्वीट
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “अच्छी खासी चलती हुई रेलवे का इन्होंने बेड़ा गर्क कर दिया। आज AC कोच का भी अगर आप रिजर्वेशन लेंगे तो आपको बैठने या सोने के लिये सीट नहीं मिलेगी। AC और स्लीपर कोच जनरल से ज़्यादा बदतर हो गये हैं। इन्हें सरकार चलानी ही नहीं आती। इन्हें समझ ही नहीं है। अनपढ़ सरकार है। हर क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं।” एक अन्य ट्वीट में कहा कि जिस से ट्रेन नहीं चलती, वो देश कैसे चलाएगा?
आ रहे ऐसे रिएक्शन
दिल्ली सीएम के इस ट्वीट पर भाजपा के नेताओं ने पलटवार किया है। दिल्ली भाजपा ने बसों में लटककर सफर करते स्कूली बच्चों की तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया, “पढ़े लिखे अनपढ़ के दिल्ली की परिवहन व्यवस्था का हाल। केजरीवाल को दुनिया भर के हर मुद्दे पर ज्ञान देना है लेकिन दिल्ली की थर्ड क्लास, फेल हो चुकी परिवहन व्यवस्था को न सुधारना है, न कुछ बोलना है। देख लो फर्जीवाल क्या हालत कर दी तुमने दिल्ली की?”
दिल्ली भाजपा नेता हरीश खुराना ने ट्वीट किया, “जिससे बस नहीं चलती, वो दिल्ली कैसे चलाएगा?” @RaamJi_Rajawat यूजर ने लिखा, “वाह! आपने तो दिल्ली को अमेरिका बना दिया सर जी। असल में आप बहुत ही घटिया राजनीति खेलते हैं। सारी दुनिया जानती है कि भारतीय रेलवे का कोई जवाब नहीं लेकिन आप राजनीति में इतने खो चुके हैं कि कुछ भी कहे जा रहे हैं।” एक यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी आपके बड़े-बड़े नेता आज भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं। इसलिए आप देश कैसे चलाया जाए उसपर बात ना करें तो बेहतर होगा।
बता दें कि रेलवे के बोगी में उमड़ी भीड़ पर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने भी प्रतिक्रिया दी है। राजद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “रेल के डिब्बों को आम आदमी के लिए ‘यातना केंद्र’ बना दिया गया है। AC, स्लीपर या जनरल.. सभी की एक जैसी स्थिति है। लोग रिज़र्वेशन होने के बावजूद बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं। सब जानते हुए भी सरकार अतिरिक्त ट्रेनों या डिब्बों की व्यवस्था नहीं कर रही है।”