scorecardresearch

पीएम का नाम सुनते ही कूदने क्यों लगते हैं- लाइव शो में पत्रकार से ऐसे सवाल करने लगे अरविन्द केजरीवाल, वीडियो वायरल

अरविन्द केजरीवाल का वीडियो शेयर कर बीजेपी नेता ने तंज कसा तो सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी अपने रिएक्शन दिए।

Arvind Kejriwal Photo| Arvind Kejriwal Troll| Arvind Kejriwal Jansatta|
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो सोर्स – फेसबुक/अरविंद केजरीवाल)।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का एक टीवी इंटरव्यू के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिल्ली सीएम पत्रकार पर ही निशाना साधते नजर आ रहे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किए जाने पर पत्रकार से कहते हैं कि आप उनका नाम सुनते ही क्यों कूदने लगते हैं। इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया पर उठाया सवाल

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर देश के पीएम पढ़े-लिखे होते तो…मैंने तो उनका एक वीडियो देखा है, जिसमें वह बड़े गर्व के साथ कह रहे थे कि वह पढ़े-लिखे नहीं हैं।’ केजरीवाल की इस बात पर पत्रकार ने उन्हें टोकते हुए कहा कि ये तो आप पीएम पर व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं।

इस बीच पत्रकार से दिल्ली सीएम ने कहा, ‘मुझे बोलने तो दीजिये, प्रधानमंत्री का नाम लेते ही आप लोग कूदने क्यों लगते हैं? शांति रखिये, आप भी नहीं सुनना चाहते और वह भी कुछ नहीं सुनना चाहते हैं।’ उन्होंने आगे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर देश का कोई पीएम पढ़ाई-लिखाई से दूर रहने की बात करता है तो वह देश का कितना विकास हो पायेगा।

बीजेपी नेता ने शेयर किया वीडियो

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘‘चौपाल’ कार्यक्रम पर अरविंद केजरीवाल के बोले झूठ का पर्दा फ़र्श ख़ुद चैनल कर रहा है।’ इस वीडियो पर @raksh_816 नाम के एक यूजर ने सवाल किया- इस तरह के झूठ एक सीएम कैसे बोल सकते हैं? @IamMru नाम एक यूजर लिखते हैं कि इतिहास में पहली बार इस तरह के झूठ बोलने वाला नेता देखा है। पीएम पर सवाल उठाने से पहले कई बार सोचना चाहिए।

@KushDesai007 नाम के एक यूजर ने पूछा- ऐसे लोगों को स्टेज पर बुलाया ही क्यों जाता है? @shashank_pand नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि झूठ बोलने से क्या मिलेगा? वैसे, मीडिया पर सवाल उठाने वाले अगला चनाव हार ही जाते हैं। @narayan57 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि इनके पास पब्लिक को दिखाने के लिए कुछ नहीं बचा तो यही सब करने लगे।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 16:12 IST