केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 16 अक्टूबर यानी रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे थे। जहां वह भोपाल में एक कार्यक्रम के समापन के बाद ग्वालियर में सिंधिया महल पहुंचे थे। यहां उन्होंने सिंधिया घराने के महल जय विलास पैलेस में करीब डेढ़ घंटे तक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ रुके थे। इस दौरान का एक वीडियो कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए सिंधिया पर तंज कसा।

जय विलास पैलेस पहुंचे थे अमित शाह</strong>

अमित शाह भोपाल में मेडिकल की पढ़ाई के लिए हिंदी पाठ्यक्रम की किताब का विमोचन करने के बाद ग्वालियर पहुंचे थे। जहां उन्होंने एयर टर्मिनल का शिलान्यास किया। इस दौरान वह सिंधिया के महल पहुंचे। वहां उन्होंने मराठा गैलरी का शुभारंभ किया और करीब डेढ़ घंटे तक परिवार और अन्य लोगों से बातचीत करते रहे। सिंधिया परिवार के साथ बीजेपी के कई नेता वहां उपस्थित रहे।

कांग्रेस ने कसा तंज

यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया गया कि अपने महल में ही ‘दरबारी’ बने ‘महाराज’। इस वीडियो में अमित शाह कुछ लिख रहे हैं तो वही ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे खड़े हुए हैं। इस वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है तो वहीं कुछ लोग कांग्रेस पर ही कटाक्ष करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि कभी कांग्रेस का हिस्सा रहे सिंधिया अब पीएम नरेंद्र मोदी का गुणगान करते नहीं थकते हैं। वहीं सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद से ही कांग्रेस नेता अक्सर ही उन पर कटाक्ष करते रहते हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

जनार्दन नाम के ट्विटर यूजर ने सवाल किया कि क्या से क्या बन गए महाराज देखते – देखते? सुरेश नाम के एक टि्वटर यूजर ने कांग्रेस पर कटाक्ष कर लिखा – अरे आप लोग कुछ तो बुद्धि का प्रयोग करो। भारत के गृह मंत्री अमित शाह इस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया के अतिथि हैं और सिंधिया अतिथि का स्वागत करना जानते हैं। चंचल नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि बीजेपी ने क्या हाल कर दिया है, सिंधिया हाथ बांधकर खड़े हुए हैं।

राधे सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘परंपरा है कि जब कोई भी वीआईपी महल में आता है तो अपने विचार को पुस्तिका में दर्ज करता है। भारतीय गृह मंत्री जी वही कर रहे हैं, ये महाराज का बड़प्पन है। जो गृह मंत्री जी के लिए खड़े होकर उनको सम्मान दे रहे हैं। आप लोग वैसे महान हैं, हर जगह कुछ ना कुछ ढूंढते रहते हैं।’ राजू सिंह नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं – इसी सम्मान के लिए तो यहां से कुर्सी छोड़कर वहां गए थे।