केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में कमी की है। इसी विषय पर टाइम्स नाउ नवभारत चैनल पर आयोजित एक डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता गजेंद्र सिंह सांखला ने सरकार पर मुनाफा कमाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कोरोना के नाम पर पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगातार बढ़ाई गई।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, पानी पीकर बांग्लादेश और पाकिस्तान को बीजेपी कोसती रहती है। उन देशों में पेट्रोल सस्ता मिल रहा है जबकि भारत अपने आप को समृद्ध बता रहा है फिर भी यहां पर पेट्रोल डीजल कितना महंगा है?

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वहां पर पेट्रोल डीजल सस्ता बिक रहा है और हमारे यहां इतना महंगा बिक रहा है। एक तरफ सिलेंडर फ्री देते हैं और दूसरी तरफ उसी सिलेंडर के हजार रुपए वसूले जा रहे हैं।

ये टैक्स नहीं हों तो आधे हो जाएं पेट्रोल और डीजल के भाव, अब भी सरकार को हर लीटर पर हो रही इतनी कमाई

कांग्रेस प्रवक्ता की इस बात पर जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने राहुल गांधी का नाम लेकर पूछा कि वो लंदन जाने के बजाय पाकिस्तान या बांग्लादेश ही क्यों नहीं चले गए? जेडीयू नेता ने कांग्रेस प्रवक्ता से कहा कि आपको VAT और GST के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इनकी ऐसी पार्टी है जिससे कोई बातचीत करता नहीं है। इन्हें यह भी नहीं पता होगा कि राहुल गांधी लंदन क्यों गए हैं?

टैक्स कम करने के बाद भी पिछली दिवाली से 22 रुपये महंगा है पेट्रोल, जानें कारण

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, जिस दिन सरकार ने जीएसटी लागू किया था उसी दिन हमारी पार्टी ने इसका विरोध किया था। इनके द्वारा दिए गए सारे नारे केवल जुमला बनकर रह गए। देश की जनता बढ़ती महंगाई से तंग होकर सवाल पूछ रही है लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं है।