प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (7 फरवरी) को लोकसभा में कहा था कि कांग्रेस ने 60 सालों तक देश में राज किया लेकिन देश गरीबी, बेरोजगारी, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से जूझता रहा। पीएम के इस बयान पर सोशल मीडिया में कई टिप्पणियां चल रही है और बीजेपी का मजाक उड़ाया जा रहा है। कांग्रेस के सांसद शशि शरूर ने ऐसा ही एक व्हाट्सअप मैसेज ट्विटर पर शेयर किया है। इस मैसेज में लिखा है, “कांग्रेस ने 60 साल क्या किया ये तो पता नहीं पर हमारे बाप दादाओं ने भाजपा को 60 साल क्यों नही चुना ये 4 साल में ही पता चल गया।” शशि थरूर को इस मैसेज पर कड़ी प्रतिक्रियाएं सुनने को मिल रही है। एक यूजर ने लिखा है कि, “कम अक्ल अंकल जी, इतना भी नहीं पता की 60 साल पहले भाजपा बनी ही नहीं थी, आ गए खुद का पोपट करने।” एक यूजर ने कहा, “कांग्रेस ने 60 साल क्या किया ये तो पूरे देश को पता चल गया है तभी हमारे बाप दादाओं और हमने ने भाजपा को चुना है।” एक यूजर ने शशि थरूर के पक्ष से सहमति जताते हुए लिखा, “कांग्रेस साठ साल में एक चायवाला पीएम बना, और बीजेपी के 4 साल में पढ़े-लिखे लोग पकौड़े तल रहे हैं, अब बोलो।” एक यूजर ने लिखा, “साठ साल पहले बीजेपी थी, क्या बात है फरागो सर।”
Received on whats app:
काँग्रेस ने 60 साल क्या किया ये तो पता नही
पर
हमारे बाप दादाओ ने भाजपा को 60 साल क्यो नही चुना ये 4 साल में ही पता चल गया— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 8, 2018
कम अक्ल अंकल जी, इतना भी नहीं पता की ६० साल पहले भाजपा बनी ही नहीं थी, आ गए खुद का पोपट करने|https://t.co/2MSofqDO8N
— दिल्ली के मालिक (@Dilli_Ke_Malik) February 8, 2018
काँग्रेस ने 60 साल क्या किया ये तो पूरे देश को पता चल गया है
तभी हमारे बाप दादाओ और हमने ने भाजपा को चुना है । https://t.co/gwZqC3fGSS— Lol Salam (@TrollLalsalam) February 8, 2018
Congress ke 60 saal me ek chaiwala PM bana
Aur BJP ke 4 saal me padhe likhe log pakode tal rahe hai…
Ab bolo— Tanmay shinde (@tanmayshinde9) February 8, 2018
पर BJP तो ३७ साल पहले ही बनी थी ??
हाँ पर उन्होंने (आपके बाप दादाओं ने ) उससे पहले मुग़लों की ग़ुलामी स्वीकारी थी व उसी परम्परा को निभाते हुऐ आप गांधियों की ग़ुलामी मे जी रहे है !— Rajendra jhawar (@JhanwarRajendra) February 9, 2018
बेटा गांजा फूंके हो का?
कौनसी क्वालिटी थी हमको भी बतादो
स्ट्रेस बहुत हो रहा है फूंकके सो जाएंगे हम भी
23 साल हार्दिक की उम्र के जोड़ दिए? pic.twitter.com/tW26wzUFxg— Pooja Sangwan (@PoojaSangwan15) February 8, 2018
I’m still thinking who calls you intellectual person ! Your IQ is limited to WhatsApp forwards. BJP formed on 6 April 1980.
— Vishal Surywanshi (@vsurywanshi87) February 8, 2018
विशाल सूर्यवंशी ने लिखा, ” ये बताइए आपको बुद्धिजीवी कौन कहता है सर, आपक आईक्यू लेवल तो व्हाट्सएप्प लेवल का है।” अवंतिका नाम के यूजर ने राय दी, “जो आदमी जिंदगी भर देश से बाहर रहा हो उसे भला भारत का इतिहास कैसे पता चलेगा? 60 साल पहले अकेली पार्टी कांगेस थी इसलिए लोंगो की मजबूरी थी, जबसे नही हैं तबसे कई राज्यों में 30 साल से सत्ता से बाहर हैं।” सुब्रत सौरभ ने लिखा, “सर शशि थरूर मैं इस ट्वीट के लिये आपको धन्यवाद करता हूं। मुझे आज ज्ञान हुआ की भाजपा 60 साल से है।”
अब ये कौन बोल रहा
2018-1980 =60 करके थरूर जी को व्हाट्सएप फॉरवर्ड करने वाली कोई और नहीं बल्कि अपनी फैरागो मैथ मैटिशियन @priyankac19 जी ही हैं pic.twitter.com/sHeqnJETKW— Doga (@Doga_The) February 8, 2018
जो आदमी जिंदगी भर देश से बाहर रहा हो उसे भला भारत का इतिहास कैसे पता चलेगा? 60 साल पहले अकेली पार्टी कांगेस थी इसलिए लोगो की मजबूरी थी .. जबसे नही हैं तबसे कई राज्यो में 30 साल से सत्ता से बाहर हैं।
— Awantika (@SinghAwantika) February 8, 2018
सर @ShashiTharoor
मैं इस ट्वीट के लिये आपको धन्यवाद करता हूँ। मुझे आज ज्ञान हुआ की भाजपा 60 साल से है। #GyaaniTharoor— Subrat Saurabh (@ChickenBiryanii) February 8, 2018