कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली तो कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता खुशी से झूम उठे। राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी हुई, मिठाई बांटी गई। वहीं कुछ अतिउत्साहित कार्यकर्ताओं और नेताओं की जुबान भी फिसल गई, जो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गये हैं और ट्रोल किये जा रहे हैं।
राहुल गांधी को लेकर फिसली कांग्रेस विधायक की जुबान
सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के बाद झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “डिजिटल इंडिया स्वर्गीय राहुल गांधी की देन थी।” हालांकि वहां मौजूद लोगों ने टोका और याद दिलाया कि राहुल गांधी नहीं बल्कि राजीव गांधी। इसके बाद कांग्रेस विधायक को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपने बयान में सुधार किया।
गलती का हुआ एहसास तो किया सुधार
कांग्रेस के ही विधायक उमाशंकर अकेला ने इरफान अंसारी को गलती का एहसास करवाया तो इसमें सुधार किया गया लेकिन उनकी यह गलती मीडिया के कैमरे में कैद हो गई थी, जो खूब शेयर किया जा रहा है। इतना ही नहीं, एक जगह उत्साहित कार्यकर्ताओं ने ‘राहुल गांधी अमर रहे’ के नारे लगा दिए।
एक और वीडियो सामने आया है जहां कांग्रेस के कई कार्यकर्ता एकत्रित होकर जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। कई लोग मिठाईयां बाँट रहे हैं तो कुछ कांग्रेस का झंडा लेकर खड़े हैं। इसी बीच एक शख्स ‘राहुल गांधी अमर रहे’ का नारा लगा देता है। हालांकि तुरंत ही उसे टोका गया। नारेबाजी पर एक शख्स कहता नजर आ रहा है, ‘अभी से ही अमर कर दोगे?’
बता दें कि राहुल गांधी के मामले पर सुनवाई करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं होती, तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी।’ इसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता की बहाली होने वाली है। माना जा रहा है कि सोमवार को राहुल गांधी लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं।
