कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के जरिए भारत भ्रमण कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर कई तरह की चर्चा भी की जा रही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) की ओर से राहुल ही 2024 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने एक ट्वीट कर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से बेहतर विकल्प बताया। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने कई तरह के कमेंट किए।

उदित राज ने राहुल गांधी और पीएम मोदी को लेकर किया ऐसा ट्वीट

कांग्रेस नेता उदित राज अपने सोशल मीडिया हैंडल से अक्सर ही ट्वीट करते रहते हैं। कभी-कभी उन्हें ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है। इस बीच उदित राज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “इस समय बहस चल रही है कि मोदी का विकल्प कौन? 100 से ज्यादा ऐसे विपक्ष के नेता होंगे, जो मोदी से बेहतर विकल्प हो सकते हैं। राहुल गांधी तो मोदी से कई गुना बेहतर हैं ही।”

उदित राज के ट्वीट पर लोगों के जवाब

उदित राज द्वारा किए गए इस ट्वीट पर ज्यादातर लोगों ने उन्हें एक ट्रोल करते हुए कई तरह के कमेंट किए हैं तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन भी किया है। नीरज कुमार दुबे नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि मोदी का विकल्प कौन? इस विषय पर वही लोग चर्चा कर रहे हैं, जिनके पास खाली टाइम है। आगे बढ़ता देश 2024 की लोकसभा चुनाव में भी कोई नया प्रयोग नहीं करने की ठाने बैठा है। आप 2029 के चुनाव की तैयारी में लगे, अभी से काम करेंगे तो अच्छा रहेगा।”

राजेंद्र शर्मा नाम के ट्विटर यूजर्स ने उदित राज द्वारा राहुल गांधी पर किए गए एक पुराने कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- भ्रष्टाचार में लिप्त राहुल गांधी मोदी से बेहतर कैसे देख सकते हैं? आपने ही तो कहा था कि रुपयों की हेराफेरी करने वाला पीएम नहीं बन सकता है। शिवम नाम के ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि इससे अच्छा मजाक कुछ भी नहीं हो सकता। शुभम शुक्ला नाम की एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, “ऐसी बात सुनकर तो राहुल गांधी खुद भी शर्मा जाएंगे, अरे भाई कुछ तो सोच कर बोलो।”

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता उदित राज ने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोट बंदी को लेकर दिए गए फैसले पर लिखा था कि उन बुद्धिमानों से पूछना चाहता हूं नोट बंदी पर सुप्रीम कोर्ट क्यों गए? मान लिया SC इसे गलत ठहराता तो भी वापसी नही किया जा सकता था। SC को कोई और काम नही है क्या? जो ऐसे मामले को एडमिट किया। ऐसे मामले जनता की अदालत मे तय किए जाते हैं।SC में जाकर नोट बंदी पर मुहर लगवा दिया।