कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग हो चुकी है। गुजरात (Gujarat Assembly Election) में अगले महीने मतदान होने वाला है। राहुल गांधी गुजरात में प्रचार करने के लिए जाने वाले हैं. अक्सर चुनावों के वक्त यह सवाल पूछा जाता है कि भाजपा का विकल्प कौन सी पार्टी या कौन सा नेता है? इस पर कांग्रेस के नेता उदित राज ने ट्वीट किया है।
उदित राज (Congress Leader Udit Raj) ने ट्वीट कर लिखा कि जो लोग यह कहते थे कि बीजेपी का विकल्प कौन? ऐसे लोग बकवास बंद करें या भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करें और विकल्प बनने में सहयोग करें। उदित राज के इस ट्वीट पर लोग भी टिपण्णी कर रहे हैं।
@rasiksuthar434 यूजर ने लिखा कि भाजपा का कोई विकल्प है ही नही। जनता की पहली पसंद मोदी जी हैं तो भाजपा क्या दोष? दोष आप खुद में खोजें कि जनता क्यों मोदी जी के साथ है। @amit1407 यूजर ने लिखा कि शब्दों का चयन करने में सावधानी बरतें। ‘विकल्प बनने में सहयोग करें’ लिखने का मतलब है कि आप भी और आपकी पार्टी भी मान रही है कि BJP का कोई विकल्प नहीं है। @Saraswatkk14 यूजर ने लिखा कि ये आप धमका रहे हैं या निवेदन कर रहे हैं। आप की समस्या ही यही है कि कांग्रेसी प्यार से बात करना ही नहीं जानते।
@AnantPAwasthi यूजर ने लिखा कि विकल्प होता है, श्रीमान बनाया नहीं जाता। कल को आप कहेंगे कि आप को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करें। देश है, घड़ी डिटर्जेंट नहीं कि पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें। @alok_zordar यूजर ने लिखा कि जिस तरह से रिक्वेस्ट कर रहे हैं, उससे जो लोग जुड़ने वाले भी होंगे वो भी छोड़कर भाग जाएंगे। @MrKuldeep_Singh यूजर ने लिखा कि विकल्प की बात तो छोड़ ही दो। भारत जोड़ो यात्रा का फायदा तो कांग्रेस को उपचुनाव में भी नहीं मिला, पार्टी का खाता भी नहीं खुला।
बता दें कि कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र (Bharat Jodo Yatra in Maharashtra) में प्रवेश कर चुकी है। पिछले दिनों शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी इस यात्रा में शामिल हुए थे। इस यात्रा को शुरू हुए 68 दिन हो चुके हैं। इसी बीच राहुल गांधी यात्रा छोड़कर गुजरात जायेंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।