कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब एक्टिव नजर आते हैं। वह अपने ट्वीट के जरिये अक्सर ही चर्चा का विषय बने रहे हैं। एक ऐसे ही ट्वीट उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए किया। जिसपर लोग उन्हें ही ट्रोल (Troll) करने लगे। वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद (Congress Leader Acharya Pramod) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उदित राज ने किया ऐसा ट्वीट
कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,”अब कोई मोदी मैजिक नही है केवल हौवा बना रखा है। जिस दिन कांग्रेस में अनुशासन और वोट बैंक वाले नेता कमान संभालेंगे बीजेपी फुर्र हो जाएगी।” बस फिर क्या था, उदित राज के इतना ट्वीट करते सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के कमेंट करने लगे। कुछ लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया है लेकिन ज्यादा लोगों ने उन्हें ट्रोल ही किया है।
लोगों के कमेंट्स
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद में उदित राज के त्वरत पर कमेंट किया कि ये तो “शोध” का विषय है। @SHRIKRI92454634 नाम के एक यूज़र ने लिखा – दिन मे सपने देखना छोड़ दो भाई, कितनी बार समझाया है आपको। @DrJKaggarwal03 नाम के एक यूज़र ने सवाल किया कि मतलब आप कहना चाहते हैं कि इस वक्त कांग्रेस की बागड़ोर गलत हाथों में है? @jviplav नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया कि यानी मल्लिकार्जुन खड़गे को अनुशासन और वोट बैंक वाला नहीं मानते हैं।
@Kumar1975Rajesh नाम के एक ट्विटर यूज़र ने कमेंट किया कि क्या हुआ अध्यक्ष महोदय। कैसी बहकी-बहकी बाते कर रहे हो। अभी-अभी तो कांग्रेस ने ढोल- नगाड़े के साथ, बड़ा जनाधार वाला दलित अध्यक्ष चुना है। खड़गे जी को, अनुशासन हीन तो बिल्कुल भी मत बोलिए, जयराम रमेश बुरा मान जाएंगे। @anirudh_awadh नाम के एक ट्विटर यूज़र लिखते हैं कि मतलब तुम यह कहना चाहते हो कि कांग्रेस में जितने भी नेता कमान संभाल रहे हैं, वो अनुशासनहीन और बिना वोट बैंक के हैं. इतनी साफगोई तुम्हारे अलावा किसी कांग्रेसी में नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि उदित राज ने इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भी एक ट्वीट किया था। उन्होंने कहा कि गुजरात का मतदाता निराश है और बीजेपी से मुक्ति पाना चाहता है लेकिन संदेह है कि कांग्रेस जीतती है तो क्या मोदी -शाह सरकार बनने देंगे? गौरतलब है कि गुजरात में दूसरे चरण का मतदान जारी है।