शराब घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद को राजपूत बताते हुए कहा था कि वह किसी के सामने झुकने वाले नहीं हैं। मनीष सिसोदिया के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने सवाल किया। जिस पर आम सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने पूछा ऐसा सवाल
उदित राज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘आप नेता सिसौदिया ने कहा कि राजपूत का सिर झुक नहीं सकता तो क्या दलितों और पिछड़ों का झुकता है।’ उदित राज द्वारा किए गए इस ट्वीट पर को सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए कहा है कि ऐसी जातिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि आप हर मुद्दे को जातिगत बनाने में क्यों लगे रहते हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स के जवाब
किशोर नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये जाति श्रेष्ठता का भाव है। जातिवादी, वर्डवादी भावना से प्रेरित हैं। अनुभव नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया- तुम्हारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ों की बात कर रहे हैं, तुम लोग पिछड़ों और दलितों को बांटने में जुड़े हुए हो। रजनीश नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘मैं उदित राज के ट्वीट से एकदम सहमत हूं, सिसोदिया को इस बातों का जवाब जरूर देना चाहिए।’
अमरजीत सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि भाजपा और आम आदमी पार्टी जाति, धर्म और नफरत की ही राजनीति करती है। आप इनके जाति वाले जाल में मत उलझ जाइए। भारत जोड़ो यात्रा अभी मुख्य एजेंडा है। सूरज नाम के टि्वटर यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि ये हर चीज को अलग ही लेवल पर ही ले जाते हैं, कांग्रेस से उनका कोई लेना-देना ही नहीं है।
मनीष सिसोदिया ने दिया था ऐसा बयान
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को लेकर कहा था कि मेरे पास भाजपा से संदेश आया है। आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई और ईडी के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब, मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारीयों – षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे के झूठे हैं, जो करना है कर लो।
