राजस्थान के जोधपुर में 3 मई को झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ विवाद काफी आगे बढ़ गया। इस हिंसा के दौरान बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास के घर के बाहर उपद्रवियों ने उनके बाइकों में आग लगा दी थी। इसी विषय पर हो रही टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा से एक युवक ने कांग्रेस को लेकर सवाल किया जिस पर उन्होंने कहा कि मैं अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) की तरह ओह माय गॉड सुनकर नहीं चला जाऊंगा।
दरअसल, यह टीवी डिबेट आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम हल्ला बोल में हो रही थी। कार्यक्रम में शामिल एक युवक ने कांग्रेस नेता से राजस्थान को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब में गंभीरता से दूंगा। उनकी इस बात पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। जिस पर उन्होंने कहा, ‘ मैं ओह माय गॉड करके नहीं निकल रहा था, जैसे अंजना जी ने सुन लिया था। मैं जवाब देकर जाऊंगा। जब पीएम ने बोला था तो अंजना वहीं थीं।
इस पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने चुटकी लेते हुए कहा कि सवाल का जवाब नहीं दे सकते क्योंकि यह राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने सिखाया ही नहीं। इस दौरान एक दर्शक ने कांग्रेस के नेतृत्व को मुकेश शर्मा से लेकर सवाल किया। इसका जवाब देने के बजाय वह दूसरी बात करने लगे तो अंजना ओम कश्यप ने टोकते हुए कहा, ‘आप जवाब देने के बजाय घबरा क्यों रहे हैं?’
इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि घबराए वो.. जो माइक पर ओह माय गॉड सुनते हैं। मैं नहीं घबराता हूं। उनकी इस बात पर अंजना ओम कश्यप ने भड़कते हुए कहा, ‘ आपको ओह माय गॉड में क्या प्रॉब्लम है? आपकी सुई इसी पर क्यों अटकी हुई है। पूरी बहस को दूसरी दिशा में क्यों ले जा रहे हैं। आप यहां पर मशखरी करने आए हैं क्या?’ इस बीच एंकर और कांग्रेस नेता के बीच तीखी बहस होने लगी।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही अपने तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर यूरोपीय देश पहुंचे थे। जहां वह एक सभा को संबोधित करने के बाद बाहर निकल रहे थे, इस दौरान वहां कुछ भारतीय पत्रकारों ने उनसे शिकायत की कि उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। इस सवाल पर आश्चर्य जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ओह माय गॉड.. मैं पूछ लूंगा कि ऐसे कैसे हुआ। उनके इसी बयान पर कांग्रेस के नेता अक्सर ही सोशल मीडिया पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।