कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट में मानहानि मामले में गुरुवार को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई। जिसके बाद शुक्रवार यानी 24 मार्च, 2023 को लोकसभा सचिवालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी। इसको लेकर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी.वी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा का एक वीडियो शेयर किया है।
कांग्रेस नेता ने शेयर किया प्रज्ञा सिंह ठाकुर का वीडियो
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी.वी ने भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। जिसमें वाह एक धर्म विशेष के खिलाफ लोगों की एक साथ नजर आ रही हैं। जिसमें वह कह रही हैं, ‘लव जिहाद करने वाले को लव जिहाद जैसा उत्तर दो, अपनी लड़कियों को सुरक्षित रखो। अपने घर में हथियार रखो, और अगर हथियार नहीं रख सकते तो चाकू की धार थोड़ा तेज रखो।’
श्रीनिवास बी.वी ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष
कांग्रेस नेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि आतंकवादी प्रज्ञा ठाकुर ‘संस्कारी’ हैं। और लोकसभा में बीजेपी के सिर का ताज हैं। चोर को चोर कहने पर राहुल जी अब अपराधी हैं, वाह रे मोदी तंत्र। श्रीनिवास द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं कुछ लोगों ने कांग्रेस नेता पर ही कटाक्ष किया है।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
@rajgopal88 नाम के एक यूजर ने पूछा- तो आप कोर्ट कब जा रहे हैं? @Sachin0072002 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि बीजेपी और आरएसएस से लोगों को बचाना ही पड़ेगा। @Iftekha51214544 नाम के एक यूजर ने सवाल किया- क्या इस देश में कानून बचा हुआ है? अगर बचा हुआ तो इस महिला को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? अगर कोई और इस तरह का भाषण दे देता है तो उस पर UAPA जैसा कानून लगा कर जिंदगी भर उसे जेल में डाल दिया जाता है।
जानकारी के लिए बता दें कि साध्वी प्रज्ञा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने साध्वी प्रज्ञा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इनकी लोकसभा की सदस्यता बरकरार है। अच्छे दिनों में आतंक आरोपियों को आगज़नी और हिंसा भड़काने की पूरी छूट है। वाह री न्यायतंत्र। सच कहा है.. नंग बड़े परमेश्वर से।