scorecardresearch

‘मैं आपको छू लूंगा तो ये कहेंगे कि नाक पोंछ रहा हूं’,- संसद के बाहर खरगे से बोले राहुल गांधी, वीडियो वायरल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए।

Rahul Gandhi | Congress |
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो- एएनआई)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक मजाकिया अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया के सामने आया है। जिसमें वह संसद के बाहर निकलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कह रहे हैं कि अगर वह उनको छू भी लेते हैं तो ये कहेंगे कि मैं आपकी नाक पोंछ रहा हूं। राहुल गांधी के इस वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से कही यह बात

मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राहुल गांधी संसद से बाहर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर मैं आपको छू लूंगा तो ये लोग कहेंगे कि मैं अपनी नाक आप पर पोंछ रहा हूं। आपने देखा है वो वीडियो, जब मैं आपकी मदद कर रहा हूं तो ये लोग कह रहे हैं कि मैं अपनी नाक आप पर पोंछ रहा हूं।” दरअसल, हाल में बीजेपी के नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राहुल गांधी के कई वीडियो शेयर कर कहा कि कांग्रेस सांसद अपने अध्यक्ष का सम्मान नहीं करते हैं।

राहुल गांधी के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

@pseudofunny नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि ये डर भी सही है। @sharadoffice नाम के एक यूजर लिखते हैं,’ राहुल गांधी ने वो वाला वीडियो स्लो मोशन में देख लिया और तुम सब लोगो के कमेंट्स भी पढ़ लिए। और उन्होंने एक घरेलू व्यक्ति की तरह तुम लोगो को ताना भी मार दिया। @Covi197974 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि ये सब कैमरे पर क्या कहने की जरुरत है?

@Aadil_Ikram नाम के एक यूजा लिखते हैं,’राहुल गांधी बना रहना आसान नहीं है, जिस तरह से बीजेपी की पूरी मशीनरी लगी है। इन सबके बाजवूद भी डर नहीं रहे हैं।’ @tanvinarula6 नाम के एक यूजर ने कहा- ये खुद ही बीजेपी के कैंपेनर बन गए हैं। @Amitmishra5657 नाम के एक यूजर ने कहा कि भाई, हर बात पर सफाई क्यों देते हो? @jitendra60singh नाम के एक यूजर ने कहा- मतलब कांग्रेसी भी इनका मज़ाक़ उड़ाते है?

जानिए पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें देखा गया था कि राहुल गांधी जब मल्लिकार्जुन खरगे के साथ संसद की तरफ जा रहे हैं, तब वे अपना हाथ मल्लिकार्जुन के कंधे पर रखते हैं। बीजेपी के समर्थकों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा था कि राहुल ने अपना हाथ नाक से हटाने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे पर रखा था और वे अपनी नाक पोंछ रहे थे।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 14:19 IST
अपडेट