दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2 अगस्त एक स्कूल का उद्घाटन किया। संगम विहार में बने इस स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में तमाम लोगों के साथ ही सीएम केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी मौजूद थी। हालांकि जब सीएम इस कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे तो स्थानीय लोग अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुंच गये।
भाजपा नेता हरीश खुराना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ महिलायें और युवक एक कार को घेर कर खड़ी हैं। वीडियो शेयर कर हरीश खुराना ने लिखा कि गये थे स्कूल का उद्घाटन करने अरविंद केजरीवाल लेकिन देवली की जनता ने पानी की समस्या को लेकर साहब को सड़क पर पकड़ लिया, कार को घेर लिया। जनता जवाब मांग रही है कि पानी कब मिलेगा? टैंकर से मुक्ति कब मिलेगी? नल से पानी कब मिलेगा? कब तक जनता को बेवकूफ बनाओगे केजरीवाल?”
यासिल जिलानी ने लिखा, “अरविंद केजरीवाल जब जनता गुस्सा करती है तो सिंहासन डोल जाता है! अभी तो आगाज है अंजाम सत्ता से बेदखल होना होगा।” राहुल नागर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दक्षिणी दिल्ली , देवली की जनता ने रोक कर उनके झूठे वादों की याद दिलाई। झील और तालाब तो दिल्ली ने देख लिए, कम से कम पीने का पानी तो दे दो।”
ट्विटर यूजर @itsAffanKhan ने लिखा, “यह कोई दिल्ली की जनता नहीं है, बल्कि जनता के रूप में भाजपा के कार्यकर्ता हैं। अगर अरविंद केजरीवाल जी की जगह भाजपा का कोई भी मुख्यमंत्री होता तो वीडियो बनने से पहले कब का जनता पर लाठी चार्ज हो चुका होता।” एक अन्य ने लिखा, “सीएम तो अब पूरे काफिला के साथ चलते हैं. ये तो आम आदमी के सीएम थे। इनकी वो वैगनर कार कहां गई?”
बता दें कि दिल्ली भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो को शेयर कर सीएम केजरीवाल पर तंज कसा गया है। भाजपा की तरफ से कहा गया, “दिल्ली की जनता अब केजरीवाल से हर गली, हर सड़क पर मांग रही है जवाब। केजरीवाल बताओ कब दिल्लीवालों को मिलेगा साफ पानी? कब दूर होगी सीवर की समस्या?”