दिल्ली में छठ पर्व के मौके पर बीजेपी विधायक रवि नेगी के फिसलकर यमुना नदी में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वे यमुना के किनारे रील बना रहे थे। वे अपने रील में नदी के सफाई अभियान और साफ पानी को कैद कर रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया औऱ वे पानी में जा गिरे। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि यह एक शानदार डुबकी थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, यमुना नदी सफाई अभियान पर एक रील शूट करते समय भाजपा विधायक रवि नेगी फिसलकर नदी में गिर गए। नेगी को उनकी टीम ने तुरंत बचा लिया और वे सुरक्षित बच गए। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इस वायरल वीडियो को लेकर विधायक को घेर लिया।

Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान टूटा मंच, धड़ाम से गिर गए बाहुबली नेता अनंत सिंह, Viral हो रहा Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि वे घुटने के बल पर बैठे हैं, और वीडियो शूट कर रहे हैं। उनके पास पानी की बोतलें भी हैं। इसी बीच उनका पैर फिसल जाता है औऱ वे सीधा नदी में जा गिरते हैं। बता दें कि छठ पूजा के बीच यमुना नदी की सफाई को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी हुई है।

शनिवार को दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि इस साल छठ पर्व से पहले यमुना नदी के पानी की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने फेकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया के स्तर के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले साल की तुलना में नदी की स्थिति में सुधार हुआ है।

आईएसबीटी पर, जीवाणुओं की संख्या 2024 में 28,000 इकाई से घटकर इस वर्ष 8,000 हो गई। ओखला में भी यह संख्या 18 लाख से घटकर 2,700 इकाई और आगरा नहर में 22 लाख से घटकर 1,600 इकाई हो गई। वर्मा ने इन सुधारों का श्रेय सरकार के प्रयासों को दिया, जिसमें जल प्रवाह को बढ़ाने और प्रदूषक संचय को कम करने के लिए प्रमुख नालों से 20 लाख मीट्रिक टन गाद निकालना शामिल है।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठे बच्चे ने गाया पवन सिंह का सुपरहिट छठ गीत, Viral Video देख यूजर्स का दिल हो गया खुश, कहा – कितनी प्यारी आवाज है इसकी

वर्मा ने विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए उस पर यमुना प्रदूषण के बारे में गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि आप के कार्यकाल के दौरान डीपीसीसी की कोई रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाले वर्तमान प्रशासन ने नदी की सफाई और छठ समारोह की तैयारी के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने एक हफ़्ते के लिए पूर्वी यमुना नहर का पानी मोड़ दिया था और चेतावनी दी कि इस मोड़ के खत्म होने के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। वर्मा ने भारद्वाज की टिप्पणी का खंडन करते हुए कहा कि आप नेता ने “चुनिंदा” आंकड़े पेश किए हैं।