Bride Groom Viral Video: इंसान पैसों से नहीं अपने दिल और सोच से अमीर होता है। पैसों की अमीरी परमानेंट नहीं है, लेकिन जो इंसान दिल से अमीर है, वो सच्चा बादशाह है। जिस इंसान को दूसरों की इज्जत करनी आती हो, जो दूसरों के दुख को समझता हो, साथ खड़ा रहता हो, उनकी मेहनत को समझता हो, असलियत में अमीर वो ही है। इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है।
कामगारों को खाना परोसते दिखे दूल्हा-दुल्हन
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर thefakemediia ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि एक नवदंपति अपनी शादी में काम करने वाले सभी लोगों को खुद अपने हाथों से खाना परोस कर खिला रहे हैं। वो उन सभी को बेहद आदर और प्यार के साथ बैठाकर खाना खिला रहे हैं। शादी के कपड़ों में ही दूल्हा-दुल्हन अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर कामगारों को खाना परोस रहे हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोगों को उन्होंने अपने हाथ से निवाले भी खिलाए हैं। वहीं, भोजन कराने के बाद दूल्हे को उन्हें बख्शीश देते हुए भी देखा जा सकता है। दूल्हा-दुल्हन द्वारा इतना मान-सम्मान मिलने के बाद कामगारों भी खुशी से मुस्कुराते दिखे। उनके चेहरे के भाव से स्पष्ट था कि वो इस सम्मान को पाकर कितने खुश हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को सवा लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर प्रभावित होते हुए टिप्पणी दी है। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन के इस हार्ट वॉर्मिंग जेस्चर के लिए उन्हें खूब सराहा है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “दोनों दिल के बहुत अमीर हैं। ऐसा पैसे वाले नहीं केवल दिलवाले ही कर सकते हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “इन्हें जन्म देने वाले कितने महान होंगे, बस यही सोच रहा हूं।” तीसरे यूजर ने कहा, “मेरी शादी, मेरे भाई की शादी और रिसेप्शन पार्टी में हमलोगों ने भी ये ही किया था। सबको भोजन खुद करवाया था बैठाकर, जो भी था हेल्पर, डेकोरेटर, कुक, क्लीनर सबको। ऐसा करके बहुत अच्छा लगा था, संतुष्टी मिली थी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भगवान इस जोड़े को हमेशा खुश रखें।”