हरियाणा में तीसरी बार लगातार जीत के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के घर खास जलेबी भेजी है। बीजेपी ने जलेबी ऑर्डर करने की बिल की पूरी डिटेल सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। बीजेपी समर्थक कांग्रेस नेताओं के मजे ले रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर जलेबी कल से ट्रेंड कर रहा है। चुनाव जीते के बाद से ही बीजेपी जश्न में डूबी है। वायरल पोस्ट के अनुसार, बीजेपी ने जीत के बाद एक किलो जलेबी राहुल गांधी के घर भेजी है। जलेबी कांग्रेस के हेडक्वार्टर भिजवाई गई थी। ये जलेबी अपने किसी दोस्त के खुशी के लिए नहीं बल्कि राहुल गांधी को जवाब देने के लिए भेजी गई थी। राजनीतिक दांव-पेंच का ऐसा अनोखा मामला देख लोग हैरानी जा रहे हैं।
जब से राहुल गांधी ने गोहाना की रैली में एक लोकल दुकान से जलेबी खाने के बाद कमेंट किया यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यही कारण था कि नेताओं के जुबानी जंग से लेकर सोशल मीडिया पर रिजल्ट के बाद तक जलेबी वायरल होती रही। सोशल मीडिया पर जलेबी ट्रेंड करने लगी, इसके साथ ही जलेबी को लेकर वार-पलटवार का दौर भी जारी रहा। हरियाणा में जलेबी पर कमेंट को लेकर बीजेपी के नेताओं ने खूब चुटकी ली। बीजेपी के नेताओं ने कहा था कि उन्हें पता भी नहीं होगा कि जलेबी बनती कैसी है।
पार्टी ने एक्स पर कहा, “हरियाणा में बीजेपी और पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से राहुल गांधी के घर जलेबी भेजी गई है।” इस पोस्ट के साथ ऑर्डर का स्क्रीनशॉट था, जो दिल्ली के सीपी के एक फेमस स्वीट ऑउटलेट है। इस खास जलेबी की कीमत टोटल 550 रुपये दिख रहा है।
जलेबी ही क्यों?
हरियाणा में चुनाव प्रचार के समय राहुल गांधी ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए जलेबी बनाने और पूरे देश में बिक्री के साथ-साथ निर्यात करने की भी बात कही थी। राहुल गांधी ने यह भी दावा किया था कि जलेबी विक्रेताओं को जीएसटी के कारण नुकसान हुआ है।