छठ पूजा को देखते हुए दिल्ली सरकार यमुना में सिलिकॉन नामक केमिकल का छिड़काव करा रही है। इसको लेकर बीजेपी नेताओं ने सवाल खड़ा किया है। इस बीच बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा यमुना किनारे केमिकल का छिड़काव करा रहे अफसर से उलझ गए। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के रिएक्शन देने लगे।

अफसर से उलझे बीजेपी सांसद

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रवेश वर्मा जल बोर्ड के अधिकारियों पर बरसते नजर आ रहे हैं। गुस्से में वह अधिकारी से कहने लगते हैं कि ये केमिकल तेरे सर पर डाल दूं। वह यहीं नहीं रुकते हैं, आगे कहते हैं कि इस पानी में तू नहा कर दिखा। वहीं अधिकारी बार-बार कह रहे हैं कि हम लोग कुछ गलत नहीं कर रहे हैं। जबकि बीजेपी सांसद केमिकल को जानलेवा बताने में लगे हुए हैं।

आप नेताओं ने बीजेपी सांसद पर कसा तंज

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो पर आप नेताओं ने बीजेपी सांसद पर तंज कसा है। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने लिखा कि दिल्ली सरकार के जिस अधिकारी को बीजेपी सांसद और बीजेपी के तमाम गुंडे धमका रहे थे। उस अधिकारी के समर्थन में स्थानीय पूर्वांचली भाई जब आ गए और उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अच्छा काम कर रही है। आप लोग गुंडागर्दी मत कीजिए तो वहां से बीजेपी सांसद और बीजेपी के सभी गुंडे चुपचाप भाग निकले।

सपा नेता ने भाषा पर उठाया सवाल

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने वीडियो शेयर कर लिखा कि, ‘ये हिंदुस्तान की भाषा शैली नहीं है, ये हमारी संस्कृति नहीं है। ये भाजपा के नेता की संस्कृति हो सकती है।’ बीजेपी सांसद के वीडियो पर अन्य दलों के नेताओं के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किए हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ये है भाषा, एक बीजेपी सांसद की। फिर स्थानीय लोगों ने सांसद जी को जो जवाब दिया, सुन लो… बोलती बंद कर दी। इरफान नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि एक पढ़े – लिखे ऑफिसर से भाजपा सांसद किस तरह से चिल्ला कर बात कर रहे हैं। आम जनता इन का चाल चरित्र देख चुकी है। शिवाकांत मौर्या नाम के एक यूजर ने पूछा – एक अफसर से इस तरह से बात करना कहां तक सही है?