सपा संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन 82 वर्ष की उम्र में हो गया। सपा संरक्षक के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके परिवार वालों के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स भी याद करते हुए अपनी बातें कह रहे हैं। मुलायम की छोटी बहू व बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव ने सपा संरक्षक के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया व मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने भी एक ट्वीट किया।

अपर्णा यादव ने शेयर किया की तस्वीर

अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह यादव के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वह दोनों खुलकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अपर्णा ने कमेंट किया, ‘मेरे गुरु धरतीपुत्र नेताजी मेरे लिए ‘पिताजी’ आज गोलोक वासी हो गए। सत्य है कि पृथ्वी पर शरीर रूपी जीव नश्वर है। इस सत्य की वेदना सहन करने की मुझे और नेताजी से प्रेम करने वाले सभी लोगों को ईश्वर शक्ति दे।’ वहीं मुलायम के निधन की एक तस्वीर के साथ अखिलेश यादव ने लिखा कि मेरे आदरणीय पिताजी और सबके नेता जी नहीं रहे।

शिवपाल यादव ने भाई को ऐसे किया याद

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा कि मेरे अग्रज, हम सभी के उर्जा के स्रोत और अभिभावक आदरणीय नेता जी अब हमारे बीच नहीं हैं। इस सत्य को स्वीकार कर पाना कठिन है। आप हमारी स्मृतियों व विचारों में सदैव जीवित रहेंगे। सपा नेता रामगोपाल यादव ने अपने भाई मुलायम सिंह यादव के साथ कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि नेता जी के निधन से भारतीय राजनीति के स्वर्णिम युग का अंत हो गया। जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर हर जरूरतमंद, दुखी और पीड़ित लोगों की मदद करने में नेताजी जैसा कोई दूसरा नहीं हुआ है।

योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के निधन पर पर कही ऐसी बात

मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा कि उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ और संघर्षशील युग का अंत हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं।

शोकाकुल परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा हुई है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

मायावती ने मुलायम को दी श्रद्धांजलि

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए लिखती हैं कि समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता वा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की खबर अति : दुखद। उनके परिवार व सभी शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सब को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।