किसान आंदोलन खत्म हो जाने के बाद भी भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भी वह अपने बयान देते रहते हैं। एक टीवी इंटरव्यू में राकेश टिकैत और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद शामिल थे। जिसमें चर्चा के दौरान आजाद ने टिकैत को अपना बड़ा भाई बताया। इसके साथ उन्होंने बीजेपी को लेकर भी बात की।
एबीपी गंगा न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘चुनाव क्रांति एक्सप्रेस’ में पक्ष और विपक्ष के कई नेता सवार थे। जिसमें बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने दावा किया कि उनकी सरकार डॉ आंबेडकर के मिशन को पूरा कर रही है। इसके साथ उन्होंने राम मनोहर लोहिया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जिक्र कर कहा कि उन सब के सपनों को भी हम पूरा करने में लगे हुए हैं।
राकेश टिकैत ने बीजेपी पर साधा निशाना : बीजेपी सांसद की बात पर टिकैत ने कहा कि इनको सब कुछ पढ़ाया गया है। बीजेपी देश को बेचने का काम कर रही है। 70 सालों में जो विकास हुआ है उसे बीजेपी 7 सालों से भेज रही है। जब उनसे यूपी चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हटकर देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे।
चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी पर बोला हमला : चंद्रशेखर आजाद ने सांसद की बात पर जवाब दिया कि संविधान की हत्या करने वाले बाबा साहब के मिशन को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं। जिस संविधान को बाबा साहब ने बनाया है। उसे बीजेपी चोरी करने का काम कर रही है। किसान आंदोलन का जिक्र कर उन्होंने कहा कि इनकी तरफ से एमएसपी की गारंटी मांगी जा रही है तो वह कहां दे रहे हैं?
आजाद ने टिकैत को लेकर कही यह बात : आजाद से पूछा गया कि आप किसके साथ जाएंगे क्योंकि अब चुनाव बेहद नजदीक आ गए हैं? इसके जवाब में आजाद ने कहा, ” हमें तो सिद्धांत और आदर्श की राजनीति करनी है,।” इस पर एंकर ने पूछा कि आदर्श की राजनीति की बात तो टिकैत भी कह रहे हैं। इस पर आजाद ने कहा कि, “मैं उनके साथ हूं, मैं उनके आंदोलन के साथ खड़ा रहूंगा। ये तो हमारे बड़े भाई जैसे हैं। जहां जरूरत होगी हम इनके साथ रहेंगे।”