उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस वक्त राजनीतिक हलचल तेज है। चौथे चरण में वोटिंग के लिए प्रचार पर विराम लग चुका है।  बलिया से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नारद राय का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वे प्रचार वाहन पर खड़े होकर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते-करते बेहोश हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि नारद राय के भाई वशिष्ठ राय पिछले दिनों बीजेपी मे शामिल हो गए थे। इससे नारद राय भाजपा पर भड़के हुए थे।

सपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल: वायरल हो रहे वीडियो में नारद कह रहे हैं कि “जो लोग हमारे घर में आग लगाना चाहते हैं, भगवान न करे हमारा शऊर बदल जाए, जिस दिन हमारा शऊर बदल जाएगा, हमारे घर में आग लगाने वालों तुम्हारा भी घर सुरक्षित नहीं रहेगा”। अपने घर की तरफ इशारा कर नारद राय कहते हैं कि “ये हमारा घर है, हमारे घर पर भाजपा का झंडा लगाने वालों, हमारे दिल को तोड़ने वालों, भगवान से प्रार्थना करता हूं, मैं किसी का बुरा नहीं चाहता, भगवान ना करें किसी का बुरा सोचूं लेकिन मेरे साथ गलत हो रहा है। ये कहते-कहते सपा प्रत्याशी प्रचार वाहन पर गिर पड़ते हैं। खबरों के अनुसार, नारद राय भाषण देते देते ही अपनी गाड़ी पर बेहोश हो गए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर अब लोग नारद राय के इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। संतोष सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि बीजेपी का तो काम ही है, फूट डालो राज करो अंग्रेजों के जासूस जो ठहरे। बीरबल विश्नोई नाम के यूजर ने लिखा कि यूपी गजब है, हमारे यहां सरपंच न बनाएं, ऐसे आदमी को यूपी में विधायक बना देते हैं।

अमित राय नाम के यूजर ने लिखा कि अब ये हालत हो गई है राय जी की, ये सब नहीं करते फिर भी जीत जाते लेकिन अब मुश्किल है।विनोद कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि माइक को बड़ी आसानी से फेंक कर बेहोश हुए नेता क्या गजब टैलेंट है। मुंबई में काम ज़रूर मिलेगा।

भूपेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसे ही कल एक रैली मैं नेताजी कोरोना का रोना रो रहे थे और सब झपकी ले रहे थे। बीच में एक भाईसाहब ने तंबाकू चूना लगाकर हाथ से तंबाकू फटकाया। फिर क्या था सबने ताली बजानी शुरू कर दी। गजब का देश है मेरा

बता दें कि 15 फरवरी को सपा उम्मीदवार नारद राय के बड़े भाई वशिष्ठ राय ने भाजपा का दामन थाम लिया था। सपा प्रत्याशी के भाई वशिष्ठ राय ने भाजपा उम्मीदवार दयाशंकर सिंह को अपने आवास पर बुलाकर स्वागत भी किया था। इस दौरान घर के बाहर से सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की तो घर के अंदर से भाजपा के समर्थन में नारे लगे थे। इसके बाद जब सपा प्रत्याशी के घर पर बीजेपी का झंडा लगा दिया गया तो वे भावुक हो गए।