आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का एक वीडियो सोशल सामने आया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि आजमगढ़ की खराब सड़कें देखकर उनकी मां उन पर गुस्सा हो गई थीं। दिनेश लाल यादव आजमगढ़ में ही फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं और वहीं जनता दरबार लगाकर अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भी सुन रहे हैं। इसी बीच निरहुआ की मां उन्हें डांट लगा दी है।

दिनेश लाल यादव को मां ने लगाईं डांट!

दिनेश लाल यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी मां आजमगढ़ एक मंदिर में पूजा पाठ करने पहुंची थी। यहां सड़कों की खराब स्थिति देखकर उन्होंने दिनेश लाल यादव को फोन किया और डांटना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत ठीक नहीं है तो इसे बनवाया क्यों नहीं? यूपी तक से बात करते हुए दिनेश लाल यादव ने बताया कि मां ने फोन कर कहा कि तुम यहां क्या कर रहे हो, सड़कें टूटी हुई हैं।

मां से निरहुआ ने कहा-जल्द बनेंगी सड़कें

दिनेश लाल यादव ने कहा कि मैंने उन्हें समझाया कि पत्र लिखा जा चुका हैं, थोड़ा वक्त लगेगा। सड़क जरूर बन जाएगी। उन्हें लगा कि मैं यहां हूं तो अब तक सड़कें बन जानी चाहिए थी इसीलिए मुझे डांट रही थी। सीएम योगी आदित्यानाथ जी ने भी आदेश जारी कर दिया हैं। जल्द ही सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी। इन्हीं सब बातों को लेकर वह मुझे डांट रही थी।

आजमगढ़ से सांसद निरहुआ ने बताया कि जब चुनाव लड़ने मैं आ रहा था, तब भी मां ने कहा था कि एक काम तो तुम कर रही रहे हो, दूसरे काम की जिम्मेदारी संभाल पाओगे? तो मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि हां, मैं कर लूंगा। उन्होंने बताया कि मां हमेशा कहा करती हैं कि काम वही करो जो कर पाओ, वरना मत करो।

बता दें कि दिनेश लाल यादव ने आजमगढ़ से दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और कुछ महीने पहले हुए लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ सीट से उन्हें जीत मिली। इस सीट से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद थे। उन्होंने लोकसभा सीट से इस्तीफ़ा देखकर यूपी की राजनीति में ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया था। इसी वजह आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए और दिनेश लाल यादव ने धर्मेंद्र यादव को हराकर सांसद बनने में कामयाब हुए।