असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi)की तुलना इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) से कर दी। उन्होंने कांग्रेस नेता की बढ़ी हुई दाढ़ी को लेकर ऐसा कमेंट किया, जिसके बाद सियासी पारा हाई हो गया। कांग्रेस नेताओं ने असम सीएम (Assam CM) के बयान पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने हिमंत बिस्वा सरमा को ट्रोल (Troll) तक कह दिया। वहीं आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने भी असम सीएम के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सुप्रिया श्रीनेत ने बोला हमला
हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर कटाक्ष कर कहा,”TV डिबेट में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर अपनी टिप्पणी के लिए मुझे बेहद अफ़सोस है। मैंने उन्हें 2 रूपल्ली का ट्रोल कहा था, वो तो असल में चवन्नी वाले ट्रोल हैं।” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने असम सीएम के बयान पर पलटवार कर कहा कि किसी को भी बोलने में भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। असम के मुख्यमंत्री जब इस तरह के बयान देते हैं तो दुर्भाग्य से ट्रोल जैसे लगते हैं। कांग्रेस नेत्री अलका लाम्बा (Alka Lamba) ने कहा,”अच्छा हुआ जब हिमंता बिस्वा सरमा राहुल गांधी से मुलाकात करने गए थे तो राहुल ने हिमंता की जगह अपने वफादार कुत्ते को अधिक तरजीह दी थी।”
कांग्रेस नेता व एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा, “यही वो ही व्यक्ति है जो कांग्रेस नेताओं का पैर पकड़ता था… उनको शर्म आनी चाहिए, आज वो जो भी है वो कांग्रेस की वजह से हैं।” कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने असम सीएम के बयान पर है कि वह हेडलाइन में आने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं।
लोगों के रिएक्शन
हिमंत बिस्वा सरमा के बयान के बाद से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। यूज़र्स असम सीएम के इस कमेंट पर कई तरह के सवाल उठाने लगे। ज्यादातर यूज़र्स ने हिमंत बिस्वा सरमा पर कटाक्ष कर कहा कि उन्हें इस तरह के बयान से बचना चाहिए। संजय सिंह नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया,”हम भारत जोड़ो यात्रा में आवाम की बात करते हैं, वो देश तोड़ने वाले लोग सदाम की बात करते हैं। हम सावरकर की सच्चाई पर बोलते हैं, वो माफी वीर ही नहीं बल्कि महिलाओं, दलितों और मुस्लिम विरोधी भी थे।” सूरज सिंह नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया – कभी उसी पार्टी के आगे पीछे घुमते रहते थे, आज ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हो?
हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया ऐसा बयान
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में प्रचार करने पहुंचे हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल जी आपका चेहरा ऐसा हो जिसमें महात्मा गांधी, सरदार पटेल दिखाई दे। ऐसा नहीं जिसमें सद्दाम हुसैन दिखाई दे। चेहरा बदला है, उसमें बुराई नहीं है लेकिन उसे पटेल जैसा करो। कांग्रेस हमेशा दूसरों की संस्कृति अपनाती है। जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी से नाराज होकर हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस छोड़ दी थी।