राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi, Bharat Jodo Yatra) पर हैं, फिलहाल यह यात्रा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चल रही है। यात्रा में शामिल राहुल गांधी की दाढ़ी भी बड़ी हो गई है, इसको लेकर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा था कि राहुल गांधी इन दिनों इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन जैसे दिखने लगे हैं। असम सीएम के इस बयान पर कांग्रेस के नेता भड़क गए थे। अब हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि अगर वह दाढ़ी कटा लेंगे तो वह नेहरु जैसे लगेंगे।
हेमंत बिस्वा सरमा ने क्या कहा?
असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने कहा कि देखते-देखते आपका चेहरा और सद्दाम हुसैन का चेहरा एक जैसा दिखाई देता है लेकिन अगर आप दाढ़ी कटा लेते हैं तो नेहरु के जैसे दिखाई देंगे। ये तो अच्छा सुझाव दिया है मैंने, इसमें गलत क्या है? हेमंत बिस्वा सरमा के इस बयान पर लोग टिप्पणी कर रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@drsstiwari यूजर ने लिखा कि विवादित बयान देकर फेमस होने का ट्रेंड चल गया है और यह व्यक्ति इसमें माहिर है। @Praveen06007049 यूजर ने लिखा कि मतलब, असम के CM हेमंत बिस्वा ने राहुल पर दिए गए बयान में खुद स्वीकार किया है कि वे भाजपा में शामिल होने से पहले “सद्दाम हुसैन” विचारधारा के समर्थक होने के कारण कांग्रेस पार्टी में थे। जैसे ही उनकी धुलाई व सफाई मोदीजी ब्रांड वाशिंग मशीन में हुई है उनकी विचारधारा कट्टर हिंदूवादी हो गई है।
@SureshC85120965 यूजर ने लिखा कि नंबर दो की लाईन पर खड़े होने की स्पर्धा में हैं लेकिन भूल गए बाबा बुल्डोजर के रास्ता में अतिक्रमण आसान नहीं है। @MrKapilDSharma यूजर ने लिखा कि ये खुद कैसे लगते हैं? क्या एक CM की भाषा ऐसी होनी चाहिए? क्या सीएम पद की कोई गरिमा नहीं होती? @Dharm72065095 यूजर ने लिखा कि सबको अपनी खाल बचानी है तो यही सब बोल कर मोदी को खुश करना होगा। एक यूजर ने लिखा कि इस व्यक्ति को राहुल गांधी से इसलिए इतनी शिकायत है क्योंकि राहुल गांधी ने उन्हें चाय-बिस्किट नहीं दी है।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि गांधी वंशज की छवि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) या सरदार पटेल (Sardar Patel) जैसी होनी चाहिए न कि पूर्व इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन जैसी। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने सावरकर (Veer Savrkar) पर टिप्पणी की थी, उसके बाद से ही भाजपा के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला कर रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से पलटवार करते हुए कहा गया था कि हेमंत बिस्वा सरमा को पब्लिसिटी चाहिए और वो उन्हें तभी मिलती है जब वह राहुल गांधी का नाम लेते हैं।