गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhan Sabha Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) पूरी ताकत से उतरी है। हर कोई यही कयास लगा रहा है कि आप को इस चुनाव कितने सीटें मिलेंगी? एक टीवी इंटरव्यू में जब असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) से पूछा गया कि लिखकर बता दीजिये, गुजरात में आप की कितनी सीटें आएंगी तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया जबकि कपिल मिश्रा (Kapil Mishra, BJP) ने लिखित जवाब दिया है कि गुजरात में आप की कितनी सीटें आने वाली हैं।
गुजरात चुनाव पर क्या बोले असम सीएम?
AAJTAK चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान जब असम सीएम (Assam CM) से पूछा गया कि कितने सीटें आने वाली हैं बीजेपी की, लिखकर देंगे क्या? इस पर हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि अगर केजरीवाल ने लिखकर दिया है तो मैं नहीं दूंगा। बीजेपी की करीब 150 सीटें आने वाली हैं। वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा (BJP Leader Kapil Mishra) ने कहा कि आठ तारीख को नतीजे सामने आने वाले हैं। थोड़ा सा इंतजार कर लीजिये, आम आदमी को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है।
कपिल मिश्रा ने भी लिखकर बताया कितनी सीटों पर जीतेगी AAP?
इसके साथ ही कपिल मिश्र ने एक कागज पर लिख भी दिया कि गुजरात में आठ तारीख को नतीजे आयेंगे तो आम आदमी पार्टी को जीरों सीटें मिलेंगी। गौरलतब है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर भविष्यवाणी की थी कि गुजरात में आप की सरकार बनने जा रही है। केजरीवाल ने अपनी यह भविष्यवाणी को कागज पर लिखकर भी दिया था। केजरीवाल ने कहा कि 2014 से ही चुनाव को लेकर दी गई मेरी भविष्यवाणी सही साबित हुई है
लोगों की प्रतिक्रियाएं
कपिल मिश्र के बयान पर @TKQ_07 यूजर ने लिखा कि मतलब गुजरात चुनाव में चुनाव आयोग से डीलिंग की जिम्मेदारी आपकी है, ये ओवर कॉन्फिडेंस नहीं है? @RajeshG72289261 यूजर ने लिखा कि मुकाबले की बात होनी चाहिए बीजेपी और कांग्रेस की, मगर बात हो रही बीजेपी और आप की। मतलब साफ है कि राजनीति में केजरीवाल अपनी चाल में बहुत हद तक कामयाब हो गए। @rohitra80407732 यूजर ने लिखा कि एक केजरीवाल हैं और एक कपिल हैं। दोनों ही लफु कॉन्फिडेंट है। वोट जनता देती है।
@Deepu13472663 यूजर ने लिखा कि भाई साहब ज्यादा घमंड ठीक नहीं होता है, कहीं ये उल्टा पड़ गया ना तो राजनीति में क्या करोगे फिर? कपिल मिश्र के बयान पर @patel_jwalant यूजर ने लिखा कि बड़े खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि इस बार आप गलत साबित होंगे। गुजरात को मोदी जैसा CM चाहिए, रबर स्टम्प नहीं। एक यूजर ने लिखा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी वाले इतने कांफिडेंस से बता रहे हैं कि कौन कितनी सीटें जीतने वाला है, अब तो लगने लगा है कि ये लोग गुजरात की जनता के मूड को घोल कर पी गए हैं।