पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार पर पार्टी में मंथन शुरू चुका है। संसद सत्र के बाद एक बार फिर ‘चिंतन शिविर’का आयोजन किया जाएगा और हार पर गहन चर्चा होगी और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। हालांकि विधानसभा चुनावों में हुई कांग्रेस की दुर्गति पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बयान दिया है।
कांग्रेस की हार पर क्या बोले हेमंत बिस्वा सरमा?: हेमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं कांग्रेस पार्टी के आंतरिक मामलों पर कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन लगातार चुनाव में कांग्रेस की हार ने साबित कर दिया है कि गांधी परिवार, कांग्रेस को जीत की ओर नहीं ले जा सकता।” असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आम चुनावों में भी दिखाई नहीं देगी।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर अब लोग हेमंत बिस्वा सरमा के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कन्हैया नाम के यूजर ने लिखा कि “आपको कांग्रेस की बड़ी चिंता हो रही है।” जय नाम के यूजर ने लिखा कि “इनको ही (हेमंत बिस्वा शर्मा) कांग्रेस का अध्यक्ष बना देना चाहिये।” गुलशन नाम के यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस वाले लोग आपके जैसे कुटिल नहीं हैं।”
रवि नाम के यूजर ने लिखा कि “तो क्या कांग्रेस की कमान अमित शाह जी को दे दें? आप बताईये कि कौन कांग्रेस को जिता सकता है। फिर अगर वह भी हार गया तो?” दिलीप यादव ने लिखा कि “हेमंत जी, ये बात गलत साबित करके दिखाएंगी कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार।” आलोक सिंह चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि “साथ में आप यह भी बोल देते कि क्योंकि वो ईमानदार परिवार है और आज बेईमान बीजेपी से लड़ना है।”
संजीव नाम के यूजर ने लिखा कि “तुम्हें तो खुश होना चाहिए, फिर तुम क्यों टेंशन ले रहे हो?” देशप्रेमी नाम के यूजर ने लिखा कि “जितने पैसे भाजपा चुनाव में खर्च करती है उतने में तो नोटा भी चुनाव जीत जाए।” आसिफ हुसैन नाम के यूजर ने लिखा कि “गांधी पारिवार, भरोसे का दूसरा नाम है।” पी कुशवाहा नाम के यूजर ने लिखा कि “आप बस बीजेपी की चिंता करो, कांग्रेस को छोड़ दो।”