AIMMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी यूपी में आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने 100 उम्मीदवारों को मैदान पर उतारेगी। वह किस पार्टी से गठबंधन करेंगे इसको लेकर अभी तक उनकी तरफ से साफ-साफ कुछ नहीं कहा गया है। उन्होंने कई बार योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनको यूपी का अगला सीएम नहीं बनने देंगे।

असदुद्दीन ओवैसी एक इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि साक्षी महाराज बड़े खुश हुए की ओवैसी आ रहे हैं। इसके जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि, ‘ वो भी हमारे मजनूं हो गए?’ मुझे जवाब पर उनसे अगला सवाल पूछा गया कि ओवैसी बीजेपी के साथ हैं या बीजेपी के खिलाफ?

इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि मैंने तो सुना था कि साक्षी महाराज को ओबीसी कोटे से मंत्री बनने का शौक था। तो पर पानी फिर गया। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि अनुप्रिया पटेल सहित कई पार्टियों से उन्होंने गठबंधन किया है और जाति की राजनीति करते हैं, अपने आप को दूध का धुला बताते हैं। उन्होंने कहा था कि अगर कोई यादव बीजेपी को वोट दे देता है, या कोई ब्राह्मण बीएसपी को वोट दे देता है।

उन्होंने कहा था कि उन्हें कोई नहीं कहता है कि वोट कटवा है। B टीम नहीं कहा जाता और जब ये लैला आ जाती है तो देखिए…. B टीम आ गई। उनके इस जवाब पर एंकर ने पूछा कि अखिलेश यादव आश्वस्त हैं कि मुस्लिम उनकी तरफ हैं? इस सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि, ‘ अरे अखिलेश तो बीजेपी से मिले हुए हैं। इटावा में कैंडिडेट नहीं दिया बीजेपी ने।’

बता दें कि कुछ दिन पहले जनसंख्या नियंत्रण नीति पर असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि यह महिलाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा था कि प्रदेश की योगी सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने को लेकर शोर मचा रही है, लेकिन रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर बात करने को तैयार नहीं है। उन्होंने एक बार योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा था कि यूपी के मुख्यमंत्री हर टीवी इंटरव्यू में ओवैसी के मजनूं बन चुके हैं और अपनी लैला को याद करते रहते हैं।