देशभर में कई मस्जिदों को लेकर इस समय चर्चा गर्म है। कई हिंदू पक्ष द्वारा दावा किया जा रहा है कि मुगलों के समय में मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है। इसी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी वाले पीएम की डिग्री निकालने के लिए मस्जिदों की खुदाई की कर रहे हैं।
ओवैसी का पूरा बयान : उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जरा आप लोग कान खोल कर सुनो, इस बात को किसी और से मत कहना। वह खुदाई के जरिए वाह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री तलाश रहे हैं। नरेंद्र मोदी की पॉलिटिकल साइंस एमए की डिग्री है, जो मिल नहीं रही है। उनके लोग सोच रहे हैं कि मस्जिद के बहाने डिग्री मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जोक है, इसे सीरियस मत ले लीजिएगा।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मन की बात में कहते हैं कि जरा सा मजाक होना चाहिए। सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘ जरा चौकीदार से सवाल करो कि इतनी महंगाई क्यों है?’ उन्होंने कहा कि भाजपा इस बारे में बात करती रहती है कि मुगल भारत में कैसे आए लेकिन दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कई अन्य समुदायों के लोग भी भारत आए। उन्होंने कहा कि केवल द्रविड़ और आदिवासियों ही भारत से हैं।
ओवैसी ने इसके साथ यह भी कहा कि यह देश ना मेरा है और ना ही ठाकरे का, ना मोदी और शाह का। अगर भारत किसी का है तो द्रविड़ और आदिवासी हैं। भाजपा आर एस एस मुगलों के बाद ही है। भारत का गठन अफ्रीका, इरान मध्य और पूर्वी एशिया से लोगों के पलायन के बाद हुआ था। शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनसीपी नेता ओवैसी को वोट देने के लिए कह रहे थे, जिससे बीजेपी और शिवसेना को रोका जा सके।
यूजर्स के रिएक्शन : सूरज केशरवानी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने के बजाय आपको भी हिंदू मुसलमान करने में अच्छा लग रहा है। चुनाव के समय कहते हैं कि हम केवल जनता की हित की बात करते हैं। कृष्ण खंडेलवाल नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया – जनाब ओवैसी मुसलमानों और दलितों के नेता बन गए हैं। एक दिन यह भी जिन्ना की तरह पाकिस्तान की मांग करेंगे।
