गुजरात विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए दावा किया कि राघव चड्ढा को गिरफ्तार किया जा सकता है। अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते हुए कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने किया ऐसा ट्वीट

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है, आप सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ्तार करेंगे। किस केस में करेंगे या क्या आरोप होंगे, ये अभी ये लो बना रहे हैं।’ गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के करीबी माने जाने वाले विजय नायर को गिरफ्तार किया गया है।

विपक्षी नेताओं ने यूं किया कटाक्ष

बीजेपी नेता सुनील यादव ने लिखा कि मशहूर ज्योतिष जानते हैं कि कैसे राघव चड्ढा ने दिल्ली जल बोर्ड को फायदे से घाटे में भेज दिया। अब पैसा आपने खाया है या पंजाब चुनाव में खर्च हुआ है, हिसाब तो देना पड़ेगा लुटेरों को। बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेव ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कमेंट किया, ‘ भविष्यवक्ता जानते हैं कि करोड़ों रुपए के फायदे में रहने वाला जल बोर्ड राघव चड्ढा के भ्रष्टाचार के कारण आज कर्जे के लिए मोहताज है। अब जांच शुरू हुई है तो तभी तो महसूस होगी ही।’

लोगों के रिएक्शन

विजय पटेल नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘सुन ने में आ रहा है की आपको पता ही था की राघव चढा ने भी किसी फ्रॉड में साथ दिया है तो आपने तुरंत ही उसे गुजरात का जिम्मा दे दिया। जो की पहले नहीं दिया था, ताकि आप इस पर विक्टिम कार्ड प्रो मैक्स खेल सके।’ कांग्रेस नेता शैलेंद्र चौधरी ने अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर सवाल किया कि सबसे पहले यह बताओ की अंदर की बातें कैसे पता चलती हैं? अमित शाह जी के साथ मीटिंग में तय होता है क्या? कैसे तमाशा खड़ा कर जनता को गुमराह करना है ताकि बीजेपी की सरकार फिर बन जाए। बीजेपी की बी टीम।

मनीष सिसोदिया को लेकर भी दिया था ऐसा बयान

अरविंद केजरीवाल ने हाल में ही आम आदमी पार्टी के करीबी विजय नायर की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि मनीष सिसोदिया को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। केजरीवाल के इस बयान पर भी लोगों ने जमकर मजे लिए थे।