दिल्ली के दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने मेरे मंत्रियों को जेल में डाला है, इनका मकसद साफ है। ये दिल्ली में अच्छे काम को नहीं होने देना चाहते। हमने सबसे अच्छा काम शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किया है और दोनो मंत्रियों को जेल में डाल दिया। मैं आश्वासन देता हूं कि काम नहीं रुकेगा। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है।
दिल्ली सीएम ने ट्वीट कर क्या कहा?
दिल्ली सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि शराब नीति तो बहाना है। प्रधानमंत्री जी दिल्ली में हो रहे अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं। ये इत्तफ़ाक़ नहीं कि हमारे हैल्थ और शिक्षा मंत्री दोनों को गिरफ़्तार कर लिया। हम काम रुकने नहीं देंगे। हमारे पास टैलेंट की कमी नहीं। आप गिरफ़्तार करोगे, हम उनकी जगह और अच्छे मंत्री बना देंगे। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@MrSinha_ यूजर ने लिखा कि जब घोटाले दोनों किए हैं तो गिरफ्तार दोनों ही होंगे न। अब कल सारे लोग गिरफ्तार हुए तो कहोगे, कैसा इत्तेफाक है सब गिरफ्तार हो गये…गजब लॉजिक है। @GhanendraB यूजर ने लिखा कि आपके कुशल नेतृत्व में जबसे आप ने गुजरात में 5 विधानसभा की सीटें जीती है तब से ही मोदी जी और अमित शाह की नींद उड़ी हुई है उन्हें लगता था कि गुजरात उनका अभेद किला है जिसे कोई भेद नहीं सकता, बस यही दर्द है PMModi को इसलिए अब वो आम आदमी पार्टी को कुचलने पर उतारू हैं।
@ArvindVishwak10 यूजर ने लिखा कि आपके शिक्षा मंत्री शराब घोटाला और हेल्थ मिनिस्टर हवाला कांड में जेल गए हैं, आपके नाक के नीचे सबकुछ हो रहा था क्या इसमें आप भी शामिल थे? एक यूजर ने लिखा कि आप कोई मंत्रालय कब लेंगे सर? @neerajdubey यूजर ने लिखा कि भ्रष्टाचारियों को कोई आड़ नहीं लेनी चाहिए, ये बात आपसे ही सुनी थी। इसलिए हैरानी है कि आप मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन का समर्थन क्यों कर रहे हैं? एक यूजर ने लिखा कांग्रेस और भाजपा मिलकर आप को खत्म करना चाहती हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पायेगा।
बता दें कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को केजरीवाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार के कुल 33 विभागों में से 18 विभाग संभाल रहे थे। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में रविवार शाम को गिरफ्तार किया था, वहीं सत्येन्द्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल मई में गिरफ्तार किया था, जो तिहाड़ जेल में बंद हैं।