गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party ) आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार कर रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) का दावा है कि वह गुजरात में सरकार बनाने जा रही है और भाजपा सत्ता से बाहर होगी। वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि AAP की हालत उत्तर प्रदेश चुनाव जैसी ही होगी। गुजरात में भी जमानत जब्त होगी। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात में अपने संबोधन के दौरान मीडिया पर भी तंज कसा है।

अरविंद केजरीवाल ने मीडिया पर कसा तंज

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि BJP हार रही है, कांग्रेस की जमानत जब्त हो रही है और AAP की सरकार बन रही है। इसलिए BJP ने मीडिया को केजरीवाल को दिखाने से मना कर दिया है लेकिन आप सभी फेसबुक लाइव (Facebook Live) करो, आपका एक-एक कैमरा हमारा TV कैमरा बनेगा। हमें हज़ारों लोग देखेंगे। केजरीवाल ने ट्वीट कर भी यही बातें कहीं हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोग केजरीवाल के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाये दे रहे हैं। @scjoshi1 यूजर ने लिखा कि गुजरात चुनाव के बाद भी ये प्रलाप जारी रहना चाहिए, ये ना हो कि इधर AAP की जमानत जब्त हो और ये दिनभर ट्वीटर पर चलने वाला कार्यक्रम बंद हो जाए। @s_b_tiwari यूजर ने लिखा कि आम आदमी पार्टी ने न्यूज चैनल्स को इतना पैसा खिलाया है कि सिर्फ उन्हें ही दिखा रहे हैं, इसके बाद भी एक भी सीट नहीं जीत पाते।

@SUDHIRK33397339 यूजर ने लिखा कि मान गए केजरीवाल जी, आप तो बहुत निडर निकले..आप बिना प्रोटेक्शन के ही निकल जा रहे हैं। @Siddhar03493342 यूजर ने लिखा कि क्या भाजपा ठीक वैसे ही हार रही है, जैसे उत्तर प्रदेश में हार रही थी? अच्छा वो सब छोड़ो, जरा एक प्रदेश का नाम बताओगे जिसमें आप भाजपा से सत्ता छीनने में कामयाब रहे हों? @Uddhrva1 यूजर ने लिखा कि BJP हार रही है, कांग्रेस की जमानत जब्त हो रही है, AAP की सरकार जेल में बंद जेल मंत्री की मसाज करवा रही है।

बता दें कि गुजरात में प्रचार करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के रोड शो के दौरान ‘मोदी-मोदी’ नारेबाजी हुई। इस पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि वे जिसके समर्थन में चाहें नारे लगा सकते हैं, लेकिन मैं वो हूं जो उनके बच्चों के लिए स्कूल बनवाएगा और मुफ्त बिजली मुहैया कराएंगा। अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा है कि वह सबका दिल जीतेंगे।