दिल्ली बोर्ड के कंपार्टमेंट रिजल्ट में कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्ट में 16.02% का इजाफा हुआ है, इससे 10वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 97.29% तक पहुंच गया जबकि 12वीं के नतीजों में 1.92% की वृद्धि के साथ कुल पासिंग परसेंटेज 98.21% तक पहुंच गया है। इस नतीजे पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई तो भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने तंज कसा है। 

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

कंपार्टमेंट रिजल्ट पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “भारत में सरकारी स्कूलों के ऐसे शानदार नतीजे पिछले 75 साल में कभी नहीं देखे गए। सभी विद्यार्थियों, पेरेंट्स और अध्यापकों को बहुत बहुत बधाई।” इस पर जवाब देते हुए भाजपा ने कपिल मिश्रा ने खिंचाई कर दी।

कपिल मिश्रा ने ऐसे कसा तंज

कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में लिखा कि कम्पार्ट्मेंट के रिजल्ट के बारे में ऐसा ट्वीट, इससे बड़ा फ्रॉड और क्या हो सकता है? अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर आम लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @Meenaks81477627 यूजर ने लिखा कि 70 साल में कुछ भी नहीं हुआ, सब 2014 के बाद हो रहा है। पहले सब लोग अनपढ़ थे और 2015 में स्कूल कॉलेज बने। 2015 से ही सबने पढ़ना शुरू किया है कितना कट्टर झूठ बोलते हैं आप के नेता जनता को पागल बना रहे हैं। 

@AnishSapre यूजर ने लिखा कि ये महोदय कंपार्टमेंट रिजल्ट पर शानदार नतीजों की बात कर रहे हैं। बस यही इनका शिक्षा मॉडल है। @dixit_nanu यूजर ने लिखा कि विज्ञापन पर ऐसे पैसे 75 सालों में किसी राज्य सरकार ने खर्च नहीं किए, ये भी एक रिकॉर्ड है, आम आदमी पार्टी को धन्यवाद।@Aryavrat_73 यूजर ने लिखा कि अब आप पर विश्वास नहीं होता है अरविंद केजरीवाल जी! हालत इतनी खराब है कि अब कंपार्टमेंट रिजल्ट पर अपनी पीठ थपथपानी पड़ रही है! सचमुच में दिल्ली की जनता पर तरस आता है!

कंपार्टमेंट रिजल्ट सामने आने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले 2 सालों में बच्चों की पढ़ाई व उनकी मेंटल-इमोशनल वेल-बीइंग काफी प्रभावित हुई है, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। CBSE की तरफ से सामान्य बोर्ड एग्जाम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कुछ बच्चे एक दो विषय में पास नहीं ही पाए थे, उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होना पड़ा।