गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर गांधी जी के साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग की है। दिल्ली सीएम के बयान पर सियासी भूचाल तेज हो गया है। इस बीच भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह भी नोटों पर लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग कर रहे। इन दोनों के वायरल वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

अरविंद केजरीवाल ने दिया ऐसा बयान

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिवाली के दिन हम सब लोगों ने गणेश लक्ष्मी की पूजा की। उनसे सुख और शांति की प्रार्थना की गई। उन्होंने आगे कहा, ‘जो लोग भी व्यापार करते हैं, वह लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति रखते हैं। ऐसे में भारतीय रुपयों पर अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा।’

सुब्रमण्यम स्वामी का पुराना वीडियो वायरल

केजरीवाल के बयान के बाद सोशल मीडिया पर सुब्रमण्यम स्वामी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो जनवरी 2020 का है। जिसमें वह मीडिया से बातचीत करते हुए कह रहे हैं कि नोट पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर से भारतीय करेंसी मजबूत होगी।

दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी से इंडोनेशियाई करेंसी पर छपे भगवान गणेश की तस्वीर को लेकर सवाल किया गया था। जिस पर उन्होंने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी इस सवाल का जवाब दे सकते हैं लेकिन मैं इसके पक्ष में हूं। उन्होंने कहा था कि भगवान गणेश विघ्नों को दूर करते हैं। देवी लक्ष्मी की तस्वीर से भारतीय मुद्रा की स्थिति में सुधार हो सकता है।

कांग्रेस नेता ने कसा तंज

भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने सुब्रमण्यम स्वामी और अरविंद केजरीवाल का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘चचा, भतीजा।’ कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कमेंट किया – यह एक पढ़े-लिखे राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री का मानना है। 21वीं सदी में ऐसा ज्ञान कोई जाहिल ही दे सकता है और मात्र अपनी राजनीति चमकाने के लिए धर्म और धार्मिक भावनाओं से खेल सकता है। ‘आप’ के महा ठग से सावधान। जानकारी के लिए बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी के पुराने बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स भी चुटकी रहे हैं।