अमेठी के आरिफ खान और पक्षी सारस की दोस्ती तो आपको याद ही होगी? दोनों का जब वीडियो वायरल हुआ तो वन विभाग आरिफ के पास से सारस को लेकर कानपुर चिड़ियाघर में रख दिया। समय-समय पर आरिफ सारस से मिलने जाते रहे हैं लेकिन अब आरिफ की दोस्ती बाज से हो गई है। बाज को दो बार आजाद किया गया लेकिन वह नहीं गया।
करीब एक महीने पहले मिला था सारस
आरिफ खान अब बाज के साथ दोस्ती को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। आरिफ ने बताया कि करीब एक महीन पहले एक बाज के घायल होने की सूचना मिली थी। मैं उसे साथ लेकर गया और गौरीगंज अस्पताल में उसका इलाज करवाया। करीब एक महीने में वह ठीक भी हो गया और उसे आजाद कर दिया गया लेकिन कुछ समय बाद वह वापस आ गया।
सारस की तरह ना छीना जाए बाज
आरिफ से बताया कि वह जब मन करता है तो चला जाता है और जब मन करता है तो वापस आ जाता है। आरिफ के अनुसार, दो बार उसे उसकी दुनिया में भेजने की कोशिश हुई लेकिन वह वापस आ जाता है। आरिफ ने कहा कि सारस एक राजकीय पक्षी था, इसलिए वह मुझसे छीन लिया गया। उम्मीद है कि बाज मुझसे नहीं छीना जाएगा।
वहीं वन विभाग के अधिकारी ने कहा, हमारे पास बाज पाले जाने की कोई सूचना नहीं है। अब पता करवाएंगे कि बाज किस श्रेणी में आता है, उसके अनुसार कदम उठाये जायेंगे। बता दें कि आरिफ ने अपने इंस्टाग्राम पर नए दोस्त बाज के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाज आरिफ के हाथ पर बैठा नजर आ रहा है।
बता दें कि आरिफ और सारस की दोस्ती की खूब चर्चा थी, खुद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी दोनों की दोस्ती देखने के लिए पहुंचे थे। इसके कुछ समय बाद वन विभाग की टीम ने आरिफ से सारस को अपने कब्जे में लिया था। वहीं अब आरिफ ने कहा है कि वह सारस से नहीं मिल पा रहे, उन्हें मिलने ही नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में अब वह न्यायालय जायेंगे और न्यायालय में से अपने दोस्त से मिलने की अनुमति मांगेंगे।