उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम करीब 6 बजे अनुसूचित जाति की दो नाबालिग बहनों का शव पेड़ से लटका मिला। इसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर तंज कसा।
सपा प्रवक्ता ने बीजेपी पर उठाया सवाल
योगी आदित्यनाथ सरकार के पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अनुराग भदौरिया ने कहा कि 2017 से सत्ता में आने के बाद से इसी तरह की बयानबाजी की जा रही है, अगर इन्हें ठीक करना ही है तो पहले अपनी पुलिस व्यवस्था ठीक करें। बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए अनुराग भदौरिया ने कहा, ‘ये लोग कर्मवीर नहीं बल्कि ‘बयानवीर’ है, हाथरस के मामले में अब तक किसी बड़े अधिकारी पर कार्रवाई हुई है क्या?’
शलभमणि त्रिपाठी ने दिया ऐसा जवाब
बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दर्द भरी घटना पर में ओछी राजनीति नहीं करना चाह रहा था। शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि सपा प्रवक्ता को यह भी बताना चाहिए, पकड़े गए आरोपी किस दल से जुड़े हुए थे।
सपा प्रवक्ता पर कसा तंज
सपा प्रवक्ता पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि हम लोग जब अपराधियों पर बुलडोजर चलाते हैं तो दर्द इनको होता है, बुलडोजर अपराधियों पर चलता है लेकिन दर्द भरे कुर्ते वाली पार्टी को होता है। हम सब अपराधियों के गोली का जवाब गोली से देते हैं तो उसका दर्द भी हरे कुर्ते वाली पार्टी को होता है। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘जिसने अपराधियों को पाला पोसा हो और जिनके ब्रांड एंबेसडर मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे लोग हो।’
लोगों के रिएक्शन
रवि यादव नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कितनी संवेदनशील और दुखद घटना पर चैनल पर बैठे कुछ प्रवक्ता हंस रहे हैं। जो बहुत शर्मनाक है। आशीष कुमार पांडे नाम के यूजर ने कमेंट किया – ज्यादातर इस तरह के मामले पर शीर्ष लोग ही कर रहे हैं और इसमें सरकार या पुलिस को दोषी मानने के बजाय समाज पर भी सवाल उठाना लाजिमी है। जो इस तरह की घटना के कुछ दिन बाद ही कुंभकरण की नींद में सो जाती है। ओमप्रकाश नाम के एक यूजर ने लिखा,’ जंगलराज केवल यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चल रहा है। किसी को भी कानून का भय नहीं है।’