कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को मात दी है। मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई तरह की प्रतिक्रिया दी जा रही है। बीजेपी का दावा है कि खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद भी गांधी परिवार ही कांग्रेस पार्टी चलाएगा। इसी विषय पर हो रही एक चर्चा के दौरान एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से कई तरह के सवाल पूछे।
एंकर ने पूछे ऐसे सवाल
आज तक न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में हो रही चर्चा के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस नेत्री सुप्रिया से पूछा, ‘ आप चुने हुए प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रही हैं कि वह पूरी कैबिनेट चलाते हैं। आप यह बात भूल जाती हैं कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दिए हुए अध्यादेश को फाड़ दिया था?’
कांग्रेस नेत्री ने दिया जवाब
कांग्रेस नेत्री ने इसके जवाब में कहा कि मुझे लगता है, राहुल गांधी ने जो किया था। उसे भाजपा के आज तमाम नेताओं को करना चाहिए। आज बीजेपी नेताओं को बाहर आकर अनैतिक काम करती सरकार से सवाल करना चाहिए। एंकर ने कांग्रेस नेत्री को टोकते हुए पूछा, ‘क्या मनमोहन सिंह अनैतिक काम कर रहे थे? इस पर सुप्रिया ने कहा कि वह अनैतिक काम नहीं कर रहे थे लेकिन एक चुने हुए सांसद होने के नाते राहुल गांधी ने अपना काम किया था।
बीजेपी प्रवक्ता को कांग्रेस नेत्री ने दी चुनौती
डिबेट में मौजूद बीजेपी प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी को चुनौती देते हुए कांग्रेस नेत्री ने कहा कि क्या यह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से कोई भी सवाल कर सकते हैं? बिलकिस बानो के केस को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ये अमित शाह से इस पर सवाल करेंगे? गृह मंत्री बलात्कारियों को संरक्षण दे रहे हैं। जो परिपक्वता राहुल गांधी ने दिखाई थी, वैसा काम करने की हिम्मत सुधांशु त्रिवेदी में है?
राहुल गांधी ने फाड़ा था पर्चा
2013 में मनमोहन सरकार ने भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को लेकर एक अध्यादेश लाई थी। जिसे कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ दिया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि अध्यादेश पर मेरी राय है कि ये सरासर बकवास है और इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि उस समय मनमोहन सिंह विदेश दौरे पर थे।