कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद से ही अगले मुख्यमंत्री के लिए तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन कांग्रेस के आलाकमान ने सभी कयासों के इतर चरनजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही तनातनी के बाद से ही पंजाब कांग्रेस में फूट पड़ती देखी जा रही थी। पंजाब की राजनीति में चल रही सियासी हलचल के बीच नवजोत सिंह सिद्धू का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और रेप केस में आरोपी आसाराम की तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें 4 क्लिप को मिलाकर एक वीडियो बनाया गया है। नवजोत सिंह सिद्धू का यह वीडियो शेयर करते हुए लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू एक ही कविता में नाम बदलकर सबकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए इस पुराने वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू कह रहे हैं कि आकाश की कोई सीमा नहीं, पृथ्वी का कोई तोल नहीं, साधु की कोई जात नहीं, पारस और नरेंद्र भाई का कोई तोल नहीं। उनका यह पुराना वीडियो शालिनी कपूर नाम की एक टि्वटर यूजर ने शेयर करते हुए लिखा कि सिद्धू का कोई तोड़ नहीं… नहीं, नहीं… सोशल मीडिया है न। पत्रकार एल पी पंत ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि राजनीति का माया संसार।
पत्रकार अजीत अंजुम ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये तो गजब है इन्हें जिसकी भी चमचागीरी करनी होती है, उनका नाम चिपकाकर ये चार लाइन सुना देते हैं। एक ट्विटर यूजर हंसने वाली इमोजी के साथ लिखते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू इसको अगली बार मत रिपीट करना। @roflGandhi टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि गुरु आसमान में परिंदे होते हैं, परिंदे वो जिंदे होते हैं, जिंदे वो पर चलाते हैं हम तुकबंदी से ही घर चलाते हैं ठोको ठोको।
एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि कमेंट्रीबॉक्स में शुरू में सिद्धू के जोक्स में मज़ा आता था। थोड़े समय में देखा कि अपने जोक्स को अलग-2 मैच में इतना रिपीट करते हैं कि बोरियत सी होने लग गई, फिर पता लगा इन्हें आता इतना ही था। मदारी-जमूरे का मजमा लगाने में माहिर है, ग्रेट इंडियन कॉमेडी सर्कस के नए सीज़न के नेता हैं। @satyaNPandey टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि ये तो गजब की चमचागिरी है भाई… छा गए गुरु ठोको ताली।