सोशल मीडिया पर आए दिन कुत्तों के झुण्ड के आतंक का वीडियो वायरल होता रहता है। कभी किसी बच्चे को नोचकर खा जाते हैं तो कभी बुजुर्गों को काटते कुत्तों का वीडियो सामने आ जाता है। इस बीच उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) परिसर के सर सय्यद ग्राउंड से एक वीडियो सोशल मीडिया पर समाने आया है। जिसमें कुत्तों का झुण्ड एक रिटायर डॉक्टर पर हमला कर मार डालते हैं।
कुत्तों के झुण्ड ने डॉक्टर पर बोला हमला
रिटायर डॉक्टर सफदर अली हर रोज की तरह सय्यद ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इस दौरान कुत्तों के झुण्ड उन पर अटैक कर देता है, वह अपने आप को कुत्तों से बचाने का बहुत प्रयास करते हैं लेकिन कुत्त्ते उनको नोचते ही रहते हैं। ऐसे में वह इतना घायल हो जाते हैं कि उनकी मृत्यु हो जाती है। इस घटना के बाद AMU प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच जाता है।
पुलिस प्रशासन ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक की, जिससे साफ़ हो पाया कि उनकी मृत्यु कुत्तों की वजह से हुई है। ऐसे में पुलिस मौके पर डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉ सफदर अली यूनिसेफ से रिटायर थे। उनकी दो बेटियां है। एक बेटी कतर में और दूसरी बेटी उन्हीं के शहर में रहती है। मिली जानकारी के मुताबिक, सफदर अली की पत्नी इन दिनों अपनी बेटी के घर क़तर गई हुईं थीं।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
@rukamkesh_ नाम के एक यूजर ने लिखा- कैम्पस में इतने कुत्ते क्या कर रहे हैं? इतने कुत्ते कहां से आए। @AK88_IN नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि बहुत ही मार्मिक घटना। कोई बचाने नहीं आया इसका दुःख है। @aditya_vairagi नाम के एक यूजर ने कहा- कहां हो कुत्ता प्रेमियों? तुम तो कहते थे कि बिना छेड़े नहीं काटते हैं, देख लो अब। @rohitpandey995 नाम के एक यूजर ने कहा कि हर साल देश कई सौ लोग इन आदमखोर कुत्तों का शिकार हो जा रहे है लेकिन इसका कोई इलाज नहीं।
इससे पहले भी हुई है इस तरह की घटना
इस तरह की घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर ही सामने आते रहते हैं। हाल में ही देश की राजधानी दिल्ली से इस तरह का मामला सामने आया था। जिसमें एक ही परिवार के दो बच्चों को कुत्तों के झुण्ड ने नोचकर मार डाला था। यह घटना एक साथ नहीं बल्कि दो दिन के अंतराल में हुई थी। जब आनंद (7) और आदित्य (5) को दो दिनों के भीतर उनके घर के पास एक ही स्थान पर आवारा कुत्तों के झुंड ने मार डाला था।