यूपी के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज रविवार को फिरोजाबाद के जसराना पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर कहा कि वह हमारे प्रिय हैं, लेकिन उन्हें और सीखने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि उनकी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

अखिलेश यादव की जनसभा में आ रही भीड़ को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि चुनाव के समय आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है। किसी की रैली में कितनी भीड़ जुट रही है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, जनता क्या चाहती है यह महत्वपूर्ण है। कृषि कानून की वापसी पर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जैसा नेता हजारों वर्षों में कभी पैदा होता है। ऐसा शायद ही कोई प्रधानमंत्री होगा जिसने दोनों हाथ जोड़कर किसानों से माफी मांगी।

उन्होंने कहा कि हम जो किसान कानून ले आए थे, किसानों के हित के लिए थे लेकिन कुछ कारणों से उन्हें वापस लेना पड़ा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि तथाकथित किसानों के मंचों पर अल्लाह हू अकबर, खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे थे। इसके साथ ही बलात्कार और हत्याएं भी होने लगी थी। किसान आंदोलन की वजह से माहौल खराब हो रहा था, जिससे समझ में आ रहा था कि यह आंदोलन पूरी तरह से भ्रमित हो गया है। इस सब को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने किसान बिल की अपेक्षा राष्ट्र को महत्व दिया।

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री के पीछे सारा विपक्ष एकजुट होकर पड़ा हुआ है लेकिन मोदी सब पर भारी हैं और बहुत ताकतवर हैं। साक्षी महाराज ने कहा – प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्य कुंभ में काम करने वाले कर्मचारियों का पैर धोया। हम अयोध्या मामले को लेकर सत्ता में आए, काशी में जो किया उसकी भनक तक नहीं लगी। काशी कॉरिडोर की भव्यता देखते ही बनती है।

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुई हैं। जहां बीजेपी के बड़े नेता यूपी में योगी सरकार द्वारा हुए कामकाज को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं वहीं विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार को बेल बता रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूपी में लगातार दौरे कर रहे हैं।