scorecardresearch

कभी शराब-मीट की दुकान पर पूछा महंगाई का कारण, बढ़ती कीमतों पर बोले BJP सांसद साक्षी महाराज

उन्होंने कहा कि देश कहां से कहां जा रहा है। आपके दिए हुए पैसों से.. आपकी जीएसटी से.. इससे ही देश ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है।

UP News, Inflaation
BJP MP Sakshi Maharaj (Photo – PTI)

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आपको तेल – सब्जी महंगा दिखाई दे रहा है, कभी शराब मीट की दुकान पर पूछा इतना महंगा क्यों हो गया है। बीजेपी सांसद योगी सरकार के 4.5 पूरे होने पर अपनी पार्टी का काम बता रहे रहे थे।

इसी दौरान पत्रकारों के द्वारा महंगाई को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कहां महंगाई बढ़ी है? जिसके बाद कहा गया कि डीजल – पेट्रोल, रिफाइंड तेल, सरसों तेल से लेकर सभी चीजों में महंगाई बढ़ी है। इसके जवाब में साक्षी महाराज ने कहा कि आमदनी भी इसके साथ बढ़ी है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आप तो तेल – सब्जी, दाल महंगा दिखाई दे रहा है, कभी शराब की दुकान पर पूछा किया यह कितना महंगा हो रहा है.. मीट की दुकान पर पूछा इतना महंगा हो गया है।

उन्होंने कहा कि शराब की दुकान पर इतनी लंबी लाइन लगती है कभी वहां पर पूछा। उन्होंने कहा कि देश कहां से कहां जा रहा है। आपके दिए हुए पैसों से.. आपकी जीएसटी से.. इससे ही देश ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। इसलिए हम सब का पूरा योगदान होना चाहिए। बीजेपी सांसद के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

एक टि्वटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि इन लोगों को सत्ता का नशा इतना बढ़ गया है कि अब आम जनता का मज़ाक हर दिन बनाते हैं। @kundanshahiraj टि्वटर हैंडल से साक्षी महाराज के इस बयान पर तंज कसते हुए लिखा गया कि गजब स्वामी तक सलाम पहुंचे। अगली बार महंगाई पर सवाल पूछा जाए तो सीधे देशद्रोही बता देना। एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि इन भाजपाईयों का दिमाग सत्ता के नशे में बहकने लगा है इसीलिए जो मुँह में आता है,बोल देते हैं इन्हें इतना एहसास भी नहीं है कि रसोई गैस,सरसों का तेल, दालें, आदि की महंगाई से जो गरीब तथा मध्यम वर्ग कराह रहा है,वह शराब- मीट की दुकान पर नहीं जाता।

एक ट्विटर यूजर लिखतीं हैं कि मीट भी रिफाइंड में ही बनता है, गैस पर पकता है। दूसरी बात, कितने लोग मीट और शराब का सेवन करने के लिए सक्षम हैं? गरीब दाल, आलू, रोटी, सरसों का तेल, दूध लेने के लिए जूझ रहा है। इस तरह ग़रीब को अपमानित करना क्या शोभा देता है जनता के प्रतिनिधि को? @vipinRathur नाम से एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि जनता के पैसों पर मौज काटने वाले नेताओं की सब्सिडी खत्म होनी चाहिए।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 20-09-2021 at 09:14 IST
अपडेट