उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बुधवार को सदन की कार्रवाई के दौरान यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए कई आरोपों का जवाब भी दिया। बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के विधायकों पर भड़कते हुए कहा कि दिमाग ना खराब हो।

सपा विधायकों पर भड़के बृजेश पाठक

बृजेश पाठक सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि कल नेता प्रतिपक्ष ने मेरे विभाग को लेकर तमाम ऐसी बातें कहीं थी, जो लोगों को और देश को गुमराह करने वाली हैं। मैं इस विषय पर अपनी बात रखना चाहता हूं। बृजेश पाठक की इतनी सी ही बात पर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हंगामा करने की कोशिश की। जिस पर वह बिफर पड़े। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि,’दिमाग ना खराब हो।’

सपा विधायक करने लगे ऐसी मांग

बृजेश पाठक द्वारा दिए गए बयान पर सपा विधायक माफी मांगने की बात करने लगे। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं इसलिए किसी भी प्रकार की माफी नहीं मांगी जाएगी। उन्होंने सपा विधायकों पर चिल्लाते हुए कहा कि अभी बात शुरू भी नहीं हुई, माफी मांगने की बात करने लगे। वह हल्ला मचाते विपक्ष के विधायकों को चुप कराने की कोशिश करने लगे।

अखिलेश यादव ने कुछ ऐसे सवाल

यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल करने लगे। अखिलेश ने यूपी डिप्टी सीएम और योगी आदित्यनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसी क्या बात है, जो इन दोनों में तालमेल नहीं है। उन्होंने कहा कि लखनऊ को लेकर सवाल किया जा रहा है क्योंकि डिप्टी सीएम के माध्यम से अस्पतालों में सबसे ज्यादा छापा लखनऊ में ही मारा गया था।

बृजेश पाठक ने दिया ऐसा जवाब

बृजेश पाठक के जवाब देने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ सदन छोड़कर चले गए। जिस पर बृजेश पाठक ने भड़कते हुए कहा कि, ‘मुझे पता था कि आप लोग सदन छोड़कर चले जाएंगे क्योंकि आप में सच सुनने की हिम्मत ही नहीं है। इन लोगों में सच सुनने की क्षमता ही नहीं है।’