मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha Election) में समाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग तीखी होती जा रही है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव पर हमला बोला तो अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। अखिलेश यादव पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग खुद को समाजवादी कहते हैं, परंतु सब कुछ परिवार के लिए करते हैं। हर पद पर परिवार का व्यक्ति। 2014 में मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास का मंत्र दिया। यही मंत्र परिवर्तन ला रहा है।
सीएम योगी पर अखिलेश ने किया पलटवार
सीएम योगी (UP CM Yogi Adityanath) के इस बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं की सूची शेयर की, जिसके अनुसार भाजपा नेताओं के वंशवाद का जिक्र किया गया है। इसमें सीएम योगी का भी नाम शामिल है जिसमें योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को महंत अवैद्यनाथ (Mahant Avaidhnath) के साथ दिखाया गया है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने लिखा कि पिक्चर अभी बाकी है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Myourbro यूजर ने लिखा कि इतने बुरे दिन आ गये आपके कि अब व्हाट्सएप्प के थर्ड क्लास ट्रोलिंग टेम्पलेट अपलोड करने पड रहे हैं? @amit4471 यूजर ने लिखा कि योगी जी में आपको कौन सी दृष्टि से वंशवाद नजर आ रहा है? @mpandeyMP यूजर ने लिखा कि इसमें किस परिवार में पापा-बेटा दोनों मुख्यमंत्री थे। वो कौन सा परिवार है जिसके चाचा, भतीजा, भतीजी, पत्नी सभी सांसद, विधायक हैं। इसमें वो परिवार कौन सा जिसके परिवार के सदस्य ब्लॉक से लेकर लखनऊ, दिल्ली तक राजनीति के रजनीकांत बने बैठे हैं।
@Sisodia19Rahul यूजर ने लिखा कि ये ट्वीट आपके हैंडल से किया गया है, विश्वास नहीं होता है। आलोक खंडेलवाल नाम के यूजर ने लिखा कि अखिलेश जी, आपकी ओर से ज्ञानवर्द्धन करने के लिए आभार। आपने बताने की कोशिश की है कि यहां कितने सारे परिवारों को आगे बढ़ाया गया है। हां,सपा का मुलायम सिंह परिवार के कितने बेटे-भाई, भतीजे, बहू-बेटियों को बढ़ाया गया, यही अपडेट करना आप भूल गए। अगले ट्वीट में कीजिएगा। @iNishant4 यूजर ने लिखा कि ये लोग किसी पार्टी के मुखिया नहीं हैं, सामान्य कार्यकर्ता की तरह आगे बढ़े हैं पर आप तो मुलायम जी (Mulayam Singh Yadav) के बेटे की हैसियत से ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बने हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करहल (karhal) में जनसभा को संबोधित करते कहा कि इतिहास अवसर सबको देता हैं, लेकिन कुछ ही लोग इतिहास बना पाते हैं। मैनपुरी (Mainpuri) के लोगों के सामने यही अवसर है, चूकना नहीं। सीएम योगी ने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि 2019 में ही मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने संसद में कहा था कि अब आएगी तो भाजपा ही। उनके इसी आशीर्वाद से भाजपा ने रामपुर और आजमगढ़ को जीता और अब मैनपुरी को भी जीतने जा रही है।