उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो सेवा में सदैव तत्पर रहने वाली यूपी पुलिस के दावे की पोल खोल रहा है। इस वीडियो में पुलिस वाले डायल 112 पर धक्का देते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। जिस पर लोग कई तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।

वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन पुलिसकर्मी और उनके साथ दो और लोग डायल 112 की गाड़ी को धक्का देकर स्टार्ट कर रहे हैं। धक्का देने के बाद गाड़ी स्टार्ट भी हो जाती है। इसी वीडियो को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि अपराधियों की गाड़ी फराटेदार और यूपी पुलिस की धक्कामार… ऐसे में कैसे थमेगा अपराध?

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सुरेश शर्मा नाम के एक यूजर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए लिखा कि आप हो न अपराधियों के समर्थन में, फिर कैसे थमेगा अपराध? इकबाल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – आप ट्वीट बहुत अच्छा करते हैं लेकिन एयर कंडीशनर रूम में बैठ कर। विक्रम नाम के एक ट्विटर यूजर ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि यूपी की दुर्दशा पर मीडिया पर्दा डालने की हमेशा कोशिश करती है लेकिन सोशल मीडिया की वजह से सच्चाई बाहर आ ही जाती है।

विष्णु यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि धक्के से ही तो बीजेपी सरकार यूपी में चल रही है, धक्का दिल्ली से मारा जा रहा है। कीर्ति पाठक नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – इस सरकार ने हर चीज का कबाड़ा बना दिया है, इन्हें किसी बात की परवाह ही नहीं है। जब पुलिस के पास संसाधन नहीं होंगे तो अपराधी कैसे पकड़े जाएंगे? इसीलिए अपराधियों का घर बनता जा रहा है उत्तर प्रदेश।

शिव कुमार मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘अखिलेश जी पुलिस के पास आपके जैसे फेरारी गाड़ी नहीं है, कभी खराब भी हो सकती है। इतनी छोटी सी बात को लेकर एक पूर्व मुख्यमंत्री को ट्वीट नहीं करना चाहिए, कुछ तो गंभीरता लाइए।’ निखिल यादव नाम के एक यूजर ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कमेंट किया – आप तो ऐसे बोल रहे हैं, जैसे आपके पिताजी ने अपनी सरकार में पुलिस वालों को फेरारी और लेंबोर्गिनी चलाने के लिए दी थी। राजेंद्र नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि अरे योगी जी आपकी पुलिस तो कमाल की ही है, धक्का मारकर गाड़ी स्टार्ट कर देती है।